ललित जोशी,नैनीताल*
नैनीताल । ऊर्जा संरक्षण दिवस पर वीडियो कान्फेन्सिंग के माध्यम से सूबे के मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद के स्कूली छात्राओं, ग्राम प्रधानो, एलईडी ग्राम लाईट कार्यक्रम में प्रशिक्षित स्वयं सहायता समूहों, से संवाद किया। उन्होने कहा कि विकास व ऊर्जा संरक्षण में महिलाओ की अहम भूमिका है।
उन्होने कहा कि हमे महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर उनमे उद्यमी का भाव जगाना है। उन्होने कहा कि प्रधान द्वारा अपने गांव में ऊर्जा संरक्षण में जो कार्य किये गये है वे अतिमहत्पूर्ण है हमें और इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने ऊर्जा संरक्षण में कार्य कर रहें महिला स्वंय सहायता समूहों को 50-50 हजार रिवाल्विंग फन्ड देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि हमें माॅ-बहनों को सशक्त बनाना है। उज्जवला योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की महिला को लकडी व धुऐं से निजात दिलाने हेतु गैस दिलाई गई है अब माॅ- बहनों को सर में घास लाने से निजात दिलाना हमारा लक्ष्य है। यह तभी हो पायेगा जब महिलाये आर्थिक रूप से मजबूत होंगी। उन्होने इसके लिए अधिकारियो से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि महिला समूहओ को डेरी, मसाला, फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग के साथ ही रेडिमेड गारमेन्ट, स्कूल,चिकित्सक, वन विभाग की ड्रेस,ऐपरिन आदि बनाने की ट्रेनिंग दे कर ग्रोथ सेन्टर विकसित कराने की ओर सोचने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री की ओर से जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा जनपद के कोटाबाग में एलईडी ग्राम लाईट के तहत कार्य कर रहें सूरज स्वंय सहायता समूह रतनपुर कोटाबाग की श्रीमती परमजीत कौर व सीता स्वंय सहायता समूह बैलपोखरा की श्रीमती अमरजीत कौर को एनर्जी वाॅरियर्स स्मृति चिन्ह व राजकीय इन्टर काॅलेज मंगोली की छात्रा कु0 भावना बुधलाकोटी व कु0 गायत्री बुधलाकोटी को प्रमाण-पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
वीसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील केमार मीणा, परियोजना अधिकारी उरेडा संदीप भट्ट आदि मौजूद थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…