ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल । जनपद में बढ रहें कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने आईआरटी (इंसीडेन्ट रिस्पाॅन्स टीम) व स्वास्थ्य टीमों को को सक्रिय हो कर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी आईआरटी टीमें अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच टीमों, होम आईसोलेशन टीमों की माॅनिटरिंग करें तथा उनके साथ वार्ता कर उनको आ रही सम्स्याओं का भी निदान करें ताकि वे प्रोत्सहित हो कर कार्य करें।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने आईआरटी व स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों की बैठक लेते हुए का कहा कि वे जिन क्षेत्रों, वार्डो अथवा कालोनी में कोविड पाॅजेटिव केस मिल रहें उन्हे कन्टेटमेन्ट जोन बनाये तथा वहां के शतप्रतिशत लोग की सैम्पलिंग की जाये। उन्होने संचालित कोविड केयर सेन्टरों का निरीक्षण कर वहां की सफाई, भोजन, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे आदि के साथ ही वहां तैनात स्वास्थ्य टीम एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट से वार्ता कर व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें।श्री बंसल ने कहा कि होम आईसोलेशन मरीजों के घर-घर जा कर स्वास्थ्य टीमें जांच करे तथा उन्हें स्वास्थ्य किट समय पर उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही होम आईलोसशन मरीजों की फोन काॅल के माध्यम से भी जानकारियां ली जाये तथा उन्हे स्वास्थ्य सलाह भी दी जाये। उन्होने कहा कि सभी सीसीसी व चिकित्सालयों में एंम्बुलेन्स अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिये, ताकि किसी भी मरीज का दिन अथवा रात में फोन आने पर उसे तुरन्त स्वास्थ्य उपचार हेतु चिकित्सालय तक लाया जा सके।
जिलाधिकारी ने कोविड टैस्टिंग बढने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को और कोविड जांच टीमें गठित करने के निर्देश दिये, इस हेतु उन्होने और स्टाफ नर्स एवं लैब तकनीशियन तैनात करने के लिए शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने निर्देश भी दिये। उन्होने कोविड जांच रिर्पोट प्रतिदिन अपलोड ना करने वाले अथवा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को सूचना ना देने वाले प्राइवेट लैबों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…