ललित जोशी ,नैनीताल*
नैनीताल । जनपद नैनीताल के दौरे में पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा देश के विकास एवं खाद्यान के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने मे किसानो की अहम भूमिका है। लिहाजा किसानो के हितों के लिए जो कल्याणकारी योजनायें केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं उनका लाभ किसानो तक पहुचाने के लिए कृषि,उद्यान,डेरी, सहकारिता विभागों द्वारा नई ऊर्जा एवं कार्य संस्कृति से कार्य करना होगा।
यह बात प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल ने सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कही। विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही श्री उनियाल ने जनपद मे मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के विकास के लिए जनआवश्यकताओं के अनुसार जो घोषणायें की है। उनको धरातल पर उतारने के लिए सार्थक पहल होनी चाहिए। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओ को मूर्तरूप देने से विकास के नये आयाम खुलेंगे तथा जनआवश्यकताओ की भी पूर्ति होगी।