ललित जोशी, नैनीताल
नैनीताल । जनपद नैनीताल के हल्द्वानी महिला अस्पताल के दिन बहुत जल्द सुधरने वाले हैं ।यहाँ बता दें जिलाधिकारी सविन बंसल के सकारात्मक पहल से हल्द्वानी महिला चिकित्सालय में शीघ्र आधुनिक पैथोलाॅजी लैब की स्थापना की जाएगी। लैब स्थापना हेतु जिलाधिकारी श्री बंसल ने अवमुक्त किये 21 लाख रूपये, साथ ही सुचारू लैब संचालन हेतु दो लैब टैक्निीशियन व दो लैब अटैंडेन्ट की भी तैनाती की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की अभिप्रेरणा से हो पा रहे हैं जनस्वास्थ्य सम्बन्धी कार्य।
गौरतलब है कि महिला चिकित्सालय की स्थापना से अब तक चिकित्सालय में लैब की स्थापना नही हुई थी। जिससे गर्भवती महिलाओं व जच्चा-बच्चा को जांच हेतु बेस चिकित्सालय हल्द्वानी अथवा प्राइवेट लैब में जाना पडता था। जिससे मरीजों व निर्बल वर्ग की महिलाओं को अनावश्यक परेशानियो का सामना करना पडता था व समय तथा धन की भी हानि उठानी पडती थी। महिलाओ की इस परेशानी को देखते हुये जिलाधिकारी श्री बंसल के जहन में काफी समय से हल्द्वानी महिला चिकित्सालय में लैब स्थापना का विचार चल रहा था, मगर कोविड 19 के कारण थोडा समय लग गया।
जनस्वास्थ्य के प्रति गम्भीर एवं संजीदा जिलाधिकारी श्री बंसल की जिले मे तैनाती से ही आम गरीब व्यक्तियो को बेहतर स्वास्थ्य सेवायेें देने के लिए तत्पर रहे है। श्री बंसल का मानना है कि चिकित्सालयों में आधुनिक पैथोलाॅजी लैब हो तो निश्चित ही ओपीडी मे मरीजो की संख्या मे इजाफा होता है तथा विभिन्न प्रकार की जांचों के लिए मरीजो को इधर-उधर नही भटकना पडेगा। श्री बंसल ने चिकित्सालयो में आधुनिक पैथोलाॅजी लैब स्थापना का बीडा उठाया है। उन्होने हल्द्वानी महिला चिकित्सालय में पैथोलाॅजी लैब स्थापना करने से पूर्व भी संयुक्त चिकित्सालय पदमपुरी व संयुक्त चिकित्सालय गरमपानी मे भी निरीक्षण के 20 दिन में आधुनिक लैबों की स्थापना की। जिससे इन चिकित्सालयों में ओपीडी मे आने वाले मरीजों की संख्या मे अप्रत्याशित वृद्वि हुई है।
महिला चिकित्सालय मे दो लैब टैक्निशियन की तैनाती व उपकरण स्थापित कर दिये गये है, तकनीशियनांे को ट्रेनिग भी दी जा रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी व महिला चिकित्सालय सीएमएस को आगामी वित्तीय वर्ष से पूर्व पैथोलाॅजी लैब संचालित करने के निर्देश दिये ।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…