ललित जोशी, नैनीताल*
नैनीताल। जनपद नैनीताल में 16 जनवरी को कोविड वैक्सीन का शुभारंभ होने वाला है इसी क्रम आज बेस चिकित्सालय में कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भागीरथी जोशी व अपर जिलाधिकारी एस.एस.जंगपांगी ने कहा कि आगामी 16 जनवरी को कोविड वैक्सीन लाॅन्च हो रही है। जनपद में 16 जनवरी को चार चिकित्सालयों महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल, मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी व संयुक्त चिकित्सालय गरमपानी में कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी बताया कि वैक्सीनेशन हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रथम चरण में 9850 स्वास्थ्य कार्मिको का टीकाकरण किया जायेगा। सभी वैक्सीनेटरो को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। 12 जनवरी मंगलवार को द्वितीय पूर्वाभ्यास हेतु जनपद के 35 चयनित स्थानों पर होगा। डाॅ. जोशी ने बताया कि कोल्ड चैन व्यवस्था के साथ ही वैक्सीन को केन्द्रो तक पहुॅचाने हेतु वाहन व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली गई है।