ललित जोशी,नैनीताल*
नैनीताल । सरोवर नगरी जिला अस्पताल बीडी पांडे में वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने को टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया।जिसमें प्रथम चरण में,100 लाभार्थियों को टीका लगाया गया।
इसमें सबसे पहला टीका बी डी पांडे के चिकित्सा अधीक्षक डॉ के एस धामी को व स्टाफ को जिसमें डॉक्टर चंद्रा रावत, डॉक्टर द्रोपदी गर्ब्याल, डॉ दीप्ति धामी, तथा डॉ बी के पुनेरा को लगाया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी नैनीताल मंडल के अध्यक्ष, आनंद सिंह बिष्ट ने, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित टीकाकरण की व्यवस्थाएं एवं जानकारी ली।
तथा डॉक्टर धामी ,सहित प्रथम पांच चिकित्सकों को वैक्सीन लगने पर, उनका उत्साहवर्धन कर उन्हें पुष्प भेंट किए।
इस मौके पर भाजपा के मीडिया प्रभारी अशोक तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
उन्होंने आज प्रारंभ हुए प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान पर, संतोष जताया तथा हर्ष व्यक्त किया।