ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल को स्वच्छ, सुंदर और सतत बनाने हेतु शहर में चल रहे नेस्ले हिलदारी अभियान और ग्रीन आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में, सफाई अभियान आयोजित किया गया । अभियान नैनीताल क्लब वार्ड के रुकुट कंपाउंड और धुपकोटी के क्षेत्र में आयोजित हुआ।
सफाई अभियान में नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, कुमाऊं मंडल विकास निगम के निदेशक कुंदन बिष्ट, नैनीताल क्लब वार्ड मेंबर श्रीमती सपना बिष्ट और स्नो व्यू वॉर्ड मेंबर पुष्कर बोरा ने श्रमदान कर लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान हिलदारी, ग्रीन आर्मी और अन्य के करीब 40 लोगों ने प्रतिभाग किया और कुल 360 किलो कूड़ा एकत्र किया।
सचिन नेगी ने हिलदारी और ग्रीन आर्मी की पूरी टीम के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए, शहर वासियों से अपने आस पास को साफ सुथरा रखने की अपील की है। श्री नेगी ने कहा अगर हम अपने घर व मोहल्ले को साफ रखगे तो शहर को भी साफ तभी रखा जायेगा।
इस मौके पर हिलदारी प्रोजेक्ट लीड बृज तिवारी, नेहा शशिकुमार, शक्ति मिश्रा, सुरेन्द्र, राज, संजय के साथ साथ ग्रीन आर्मी से जय जोशी, अजय, सुनील आदि उपस्थित रहे।