प्रेस क्लब सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागेदारी निभाता है :संजय तलवार

Spread the love

ललित जोशी,नैनीताल*

नैनीताल ।जनपद नैनीताल की सबसे बड़ी प्रेस क्लब हल्द्वानी ने अभी तक सामाजिक कामों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी का फैसला लिया है। जिसमें तमाम प्रेस के अन्य सगंठनों से जुड़े पत्रकार भी अपनी भागेदारी करते हैं।

बैठक यहां पंजाब केसरी कार्यालय में आयोजित हुई, जिसमें प्रेस क्लब हल्द्वानी के सदस्य- पदाधिकारियों के साथ एनयूजे, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व स्टेट प्रेस क्लब के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय तलवार ने कहा कि प्रेस क्लब सिर्फ पत्रकारिता तक ही सीमित नहीं है वरन सामाजिक कार्यो में भी अपनी सहभागिता निभाता रहा है। प्रेस क्लब हल्द्वानी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते हुए शीघ्र ही ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित करेगा, जिसकी वर्तमान में बेहद आवश्यकता है। इस दौरान अमर उजाला के दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनकी पत्नी को नौकरी दिलवाने हेतु शासन को प्रस्ताव भी देगा।

इस दौरान मुख्य संरक्षक कैलाश जोशी, संरक्षक तारा चंद्र गुरुरानी, इस्लाम हुशेन, के के गुप्ता, ने भी क्लब की मजबूती एवं समय-समय पर कुछ न कुछ कार्यक्रम कराते रहने की भी बात कही। स्टेट प्रेस क्लब के सचिव गौरव गुप्ता ने भी प्रेस क्लब की मजबूती को सुझाव दिए। इस दौरान महामंत्री मनोज कुमार पाण्डे, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि दुर्गापाल, विशेषधिकार समिति के सदस्य गिरीश जोशी, प्रवीण चोपड़ा, अरविंद मलिक, सुनील तलवार, कोषाध्यक्ष अजय चौहान, आशुतोष कोकिला, गोपाल जोशी, शाहवेज खान, फरहत रउफ, सुमित तिवारी, कमल जोशी, अनुपम गुप्ता, शुशील शर्मा, मोहन जोशी, ओपी अग्निहोत्री, अनुराग वर्मा, एम हसनैन, विशाल शर्मा, त्रिभुवन बाली, गिरीश भट्ट, जीवन गोस्वामी, संजीव मीणा, दिलीप गड़िया, तरेंद्र बिष्ट सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सात वर्षीय कुशाग्र ने अपनी गुलक में एकत्र की गयी जमा पूंजी राम मंदिर के लिए दी

Spread the love ललित जोशी,नैनीताल नैनीताल।- सरोवर नगरी नैनीताल में सात वर्षीय बालक कुशाग्र पंत पुत्र सुयश पंत भी राम मंदिर निर्माण के लिए इतना आतुर हो गया उसने अपनी छोटी छोटी जमा पूंजी जो एक गुलक मे डाली थी।श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण संग्रह समिति को एकत्र 2000 रूपये […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279