ललित जोशी,नैनीताल*
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने देर रात कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज दोपहर पत्रकारों से वार्ता की।
श्री गर्ब्याल ने कहा कि पर्यटन नगरी नैनीताल में पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही यहां से सैलानियों का दबाव कम करने की कोशिश में है निकटवर्ती पर्यटन स्थलों को विकसित करने की भी उनकी कोशिश रहेगी।मल्लीताल बेंड स्टैंड पर लगातार स्थानीय प्रतिभाओं को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए संस्कृति विभाग से बात की जाएगी।
नैनीताल जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल का जनपद में फोकस स्थानीय समस्याओं के समाधान के साथ जनपद में बेहतर संभावनाओं के क्षेत्रों को और उभारने पर होगा। बुधवार को कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत पहली बार पत्रकारों को औपचारिक तौर पर संबोधित करते हुए श्री गर्ब्याल ने कहा कि जनपद के बेतालघाट क्षेत्र में फलोद्यान व जैविक खेती की अपार संभावनाएं हैं। बेतालघाट में मसालों के क्षेत्रों में बेहतर काम करने की संभावना है। साथ ही भाबर के क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में भी बेहतर काम किया जा सकता है। इन्हें और बढ़ावा दिया जाएगा। पर्यटन नगरी नैनीताल मैं पर्यटन स्थलों के विकास के साथ ही यहां से सैलानियों का दबाव कम करने की कोशिश में है निकटवर्ती पर्यटन स्थलों को विकसित करने की भी उनकी कोशिश रहेगी। मल्लीताल बेंड स्टैंड पर लगातार स्थानीय प्रतिभाओं को कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए संस्कृति विभाग से बात की जाएगी। हल्द्वानी में जाम से निजात दिलाने के लिए रोडवेज बस स्टेशन से कालू साई मंदिर – मंगलपड़ाव तक एक किलोमीटर का व मुखानी में फ्लाईओवरों का निर्माण किया जाएगा। शहरी विकास सचिव से इस संबंध में वार्ता हो गई है। हल्द्वानी टैक्सी स्टैंड को अंत्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ी तो अतिक्रमण हटवाकर सड़कों को खाली कराया जाएगा।इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत हर घर की बेटी के नाम पर घर के बाहर नेम प्लेट लगाई जाएगी।
मल्लीताल व तल्लीताल रिक्शा स्टैंड को कुमाउनी शैली में ढाला जाएगा। नैनीताल लगे निकटवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों खुले आकाश को भी पर्यटन का माध्यम बनाते हुए एस्ट्रोनॉमी पर्यटन के नए क्षेत्र पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। हर ब्लॉक में एक मॉडल गांव बनाया जाएगा। पर्यटन स्थलों का सुन्दरीकरण पर्वतीय शैली में किया जाएगा। नक्कासीदार सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा नैनीताल में ट्रैफिक का दबाव कम करने को छोटे पार्किंग स्थल बनाये जाएंगे। मुक्तेश्वर, सातताल, ओखलकांडा में भी पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। मुक्तेश्वर में ट्रैफिक समस्या के समाधान को अध्ययन किया जाएगा। खासकर नर्सरी व सेब के बागान बनाये जाएंगे और किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए हिमांचल से विशेषज्ञ बुलाये जाएंगे। भीमताल में इसी वित्तीय वर्ष से समूह आधारित नर्सरी बनाई जाएगी।यहाँ बता दें श्री गर्ब्याल जिला अधिकारी बनने से पहले जनपद नैनीताल में भिन्न भिन्न पदों में रहे हैं।