ललित जोशी,नैनीताल*
नैनीताल ।दौड़ती भागती ज़िन्दगी से अपने लिये कुछ पल निकालकर नैनीताल के स्थानीय लोगों ने लाफ़िंग योगा का आयोजन किया, जिसमें सबसे पहले पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी, उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई,
कार्यक्रम के आयोजक फ़ोटोग्राफ़र अमित साह व अधिवक्ता खुर्शीद हुसैन ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुये कहा कि लाफ़िंग एक ऐसी मेडिसिन है, जिसके बाद किसी और मेडिसिन को लेने की ज़रूरत नहीं होती, इसलिए कोशिश करनी चाहिए की हर दिन हर पल अपने आपको हंसने का अवसर देना चाहिए,
वहीं वरिष्ठ रंगकर्मी व सिने अभिनेता इदरीस मलिक ने कहा कि लाफ़िंग योगा कार्यक्रम नैनीताल का पहला ऐसा आयोजन है जिसमें किसी प्रकार की राजनीति अथवा किसी अन्य प्रकार का लाभ – लोभ छिपा नहीं दिखता,
इसलिये लाफ़िंग योगा में आकर एक अलग प्रकार की सकारात्मक ऊर्जा का संचारण हुआ,
इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी व सिने अभिनेता इदरीस मलिक, अधिवक्ता कंवल मलिक, अनिल तिवारी, रंगकर्मी पवन कुमार, नीरज डालाकोटी, अनवर रज़ा, मुकेश की आवाज़ में गाने वाले सत्य प्रकाश, अनमोल नेगी, वैभव जोशी, फ़ोटोग्राफ़र अमित साह व अधिवक्ता व समाजसेवी मो. खुर्शीद हुसैन आदि उपस्थित रहे.