ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल । सब राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान आगामी 20 से 26 सितम्बर, तक आयोजित होगा। यह पोलियो प्रतिक्षण अभियान जनपद के चार विकास खण्डों में हल्द्वानी, रामनगर, कोटाबाग व भीमताल ब्लाक में आयोजित होगा। इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिये जिलाधिकारी सविन बंसल ने वीसी के माध्यम से जिला टास्क फोर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु अभी से ठोस कार्ययोजना बना ली जाये। उन्होने कहा कि 0 से 05 वर्ष के शतप्रतिशत बच्चों को पोलियो खुराक अनिवार्य रूप से पिलाई जाए, कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि संवेदनशील स्थानों में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि कोई भी 0 से 05 वर्ष तक का बच्चा पोलियो खुराक पीने से बचने न पाये। उन्होने कहा कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये सामाजिक दूरी, मास्क, सैनेटाइजर व समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशो का पालन करते हुये पल्स पोलियो अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाये। उन्होने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये है कि स्कूलो में समय पर बूथ बनाने की कार्यवाही करते हुये बूथ स्थलो में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों का भी पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये है कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों के माध्यम से लोगों तक पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दें व लोगों को पल्स पोलियो के प्रति जागरूक करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि बूथों पर अनावश्यक भीड जमा ना हो तथा सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे तथा बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने से पूर्व हाथों को अनिवार्य रूप से सेनेटाइज करेंगे। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियो को निर्देश दिये है कि सब राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के दौरान पल्स पोलियो बूथ पर जाकर अवश्य बूथों का निरीक्षण करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी ने बताया कि 20 सितम्बर को बूथ पर पोलियो खुराक पिलाई जायेगी इसके उपरान्त 26 सितम्बर तक घर-घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। उन्होने बताया जनपद में 110210 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिये जनपद में 632 बूथ बनाये गये है जिसमे से 423 जनरल बूथ, 112 हाईरिस्क एरिया बूथ, 27 ट्रांजिट बूथ व 70 मोबाइल बूथ बनाये गये है साथ ही जनपद में 1264 टीम गठित की गई है जिसमें 139 स्वास्थ विभाग, 381 आशा वर्कर, 492 आईसीडीएस, 26 वन निगम व अन्य 226 हैल्थ वर्करों से सहयोग किया जायेगा। जिलाधिकारी ने पोलियो अभियान मे लगाये जा रहे सभी कर्मचारियों शीघ्र प्रशिक्षण देने के निर्देश चिकित्साधिकारियोें को दिये व पोलियो दवा की कोल्ड चेन बरकरार रखने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे स्वयं भी सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाॅल का अनुपालन करें तथा पोलिया बूथ में मास्क, पहनकर व बच्चो को भी मास्क पहनाकर लायें व अभियान को सफल बनाने मे सहयोग करें।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट,डब्लूएचओ के डा0 मनु खन्ना आदि मौजूद थे।