ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल ।जन आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्यों को धरातल पर उतारने में जिलाधिकारी सविन बंसल पूरी तत्परता के साथ काम करते हैं। ये उनकी कार्य शैली का अन्दाज है। उनका मानना है कि लोक सेवक को इस प्रकार से कार्य करना चाहिए कि जन मानस को सुविधा हो और राहत हो। इसका एक जीता जागता उदाहरण सामने आया है कि काफी लम्बे अर्से से घोड़ाखाल-श्यामखेत मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त हो जाने से वहाॅ के बाशिन्दों को काफी कठिनाई हो रही थी। सड़क इतनी क्षतिग्रस्त हो गयी थी कि लोगो का आना जाना दूभर हो गया। यहाॅ तक कि सड़क में हुए गड्डों से कई दुर्घटनाऐं भी हुुई। इन सभी तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिला योजना मद से तीस लाख की धनराशि जारी की जबकि इस सड़क के निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा 13.08 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई, इस प्रकार इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण के लिए 43.08 की धनराशि वर्तमान में लोनिवि निर्माण खण्ड भवाली को मिल चुकी है।
जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता लोनिवि एबी काण्डपाल ने बताया कि जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से जिला योजना मद से तीस लाख की धनराशि प्राप्त हो गयी है तथा जिलाधिकारी श्री बंसल के निर्देशों के क्रम में घोड़ाखाल-श्यामखेत मोटर मार्ग का निर्माण कार्य लोनिवि द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है। सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों के साथ ही अध्यक्ष नगर पालिका संजय वर्मा, सभासदों व क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी श्री बंसल का आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कि श्यामखेत में काफी बड़ा चाय बागान भी है जोकि टी टूरिज्म़ को बढ़ावा देने के लिए अपनी अग्रणीय भूमिका का निर्वहन कर रहा है।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…