ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल। शरदीय नवरात्र के प्रथम दिवस पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने उत्कृष्ट वाॅल पेटिंग करने वाली बालिकाओं-बालकों को सम्मानित किया। बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी श्री बंसल जहां बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने के लिए उनकी पढाई जारी रखने हेतु उनकी फीस, ड्रेस, किताबे दे रहें है वही बेटी बचाओं-बेटी पढाओं जागरूकता हेतु स्लोगन, वाॅल पेटिंग कराकर जनता को जागरूक कर रहे है।
श्री बंसल के अभिवन प्रयासों से जनपद के 14 गरीब, असहाय बेटियों की शिक्षा सुचारू चल रही है, वही बच्चों को वाॅल पेटिंग कर अपने हुनर प्रदर्शन करने कर मौका भी मिला रहा है जिससे उनका उत्साहवर्धन हो रहा है।
जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के अन्तर्गत जनपद में 26 जनवरी व पोषण दिवस पर वाॅल पेटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित करायी गई थी। वाॅल पेटिंग प्रतियोगिता ग्रुप व व्यक्तिगत वर्ग मे आयोजित हुई, ग्रुप वर्ग में चाॅदनी ग्रुप प्रथम, नाज़िया परवीन ग्रुप द्वितीय व चन्द्र प्रकाश ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा, व व्यक्तिगत वर्ग में चन्दन प्रथम, अनस खान द्वितीय व मोनिका कटियार तृतीय स्थान पर रही।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने वाॅल पेटिंग में अपने हुनर दिखाकर स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों की हौसला अफजाई कर उन्हे पुरस्कृत किया।
श्री बंसल ने वाॅल पेटिंग गु्रप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चाॅदनी ग्रुप को (5000) पाॅच हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र प्रदान किये चाॅदनी ग्रुप के सदस्य चाॅदनी देव, तरूण कुमार, उत्तम सरदार को पुरूस्कार धनराशि प्रमाण-पत्र दिये साथ ही व्यक्तिगत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रहे अनस खान को 3 हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र दिये साथ ही पोषण दिवस पर बीडी पाण्डे चिकित्सालय में आयोजित वाॅल पेटिंग में द्वितीय स्थान पर रहे सोम देव ग्रुप को 3 हजार का ड्राफ्ट व प्रमाण-पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट मौजूद थे।
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…
चमोली। बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्य मार्च से फिर…