नेता प्रतिपक्ष के अलावा विधायक व मेयर समेत कई लोगों ने दी शुभकामनाएं।
ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल । जनपद नैनीताल के मंगलपड़ाव, बरेली रोड पर लक्ष्मी शिशु मंदिर के पास गायत्री फ्लोर मिल का बेलवाल भोग स्टोर खुल गया है।
आज कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश बेलवाल की माता व ताई ने विधि विधान से पूजा पाठ के साथ प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया। इस मौके पर बेलवाल भोग परिवार को शुभकामनाएं देने के नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश, लालकुआं के विधायक नवीन दुम्का, हल्द्वानी के नगर निगम मेयर डा. जोगेंद्र सिंह रौतेला समेत दर्जनों गणमान्य नागरिकों ने प्रतिष्ठान में आकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
आज सुबह 11 बजे मुकेश बेलवाल की माता माधवी देवी, व उनकी ताई खीमा बेलवाल ने पूजा पाठ के बाद प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया।
बाद में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया, उनके पति व भाजपा नेता प्रमोद तौलिया , मंडी अध्यक्ष मनोज शाह , मंडी उपाध्यक्ष रविंद्र रैकुनी , देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, व्लाक प्रमुख रूपा देवी ,जिला पंचायत सदस्य मोहन बिष्ट , पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी जिला पंचायत उपाध्यक्ष आनन्द सिंह दर्मवाल जी एवम् दर्जनों सम्मानित लोगों ने प्रतिष्ठान पहुंच कर बेलवाल परिवार को शुभकामनाएं दींं।
मुकेश बेलवाल ने बताया कि बेलवाल भोग स्टोर में आटा, काढ़ा,दालें, सूजी,मसाले, खड़ा मसाला व गेंहू व मडुवे का आटा कुट्टू का आटा आदि बेलवाल भोग के उत्पाद बेचे जाएंगे।
इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक मुकेश बेलवाल, उनकी धर्मपत्नी अनीता बेलवाल, उनके बड़े भाई चंदन बेलवाल, बेलवाल भोग स्टोर के प्रबंधक पंकज बेलवाल व उनकी पत्नी पूनम बेलवाल चाचा शेखर चंद्र बेलवाल ,नवनीत साह, त्रिलोक रावत, बिपिन दानी, हरगोविंद पचवारी ,रोहित जोशी, प्रकाश पांडे,आदि भी उपस्थित थे।