देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी द्वारा जनपद में युवाओ के बीच बढती नशे की प्रवृति को रोकने तथा नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों की धडपकड कर नशे के कारोबार पर प्रभारी अंकुश लगाने हेतु आपरेशन सत्य नाम से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की धडपकड के साथ-साथ आम जनमानस को नशे के कुप्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। उक्त अभियान को सफल बनाने तथा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने हेतु जनपद पुलिस द्वारा अनेक स्वयंसेवी संस्थाए तथा अन्य सम्बन्धित विभागों का सहयोग प्राप्त किया जा रहा है।
नोडल अधिकारी (आपरेशन सत्य) श्री लोकजीत सिंह ने जिला समाज कल्याण विभाग, बचपन बचाओ आन्दोलन, चाइल्ड लाइन व अन्य संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आपेरशन सत्य को सफल बनाने तथा इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने हेतु रणनीती तय की ।
उक्त बैठक के दौरान श्रीमती हेमलता पाण्डे जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्रीमती मीना प्रोबेशन अधिकारी तथा बचपन बचाओ आन्दोलन तथा चाइल्ड लाइन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।