रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच की मासिक बैठक में मंच ने पंतनगर की जरूरतमंद महिला सदस्य को सिलाई मशीन सौंपी ।
इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने कहा कि भाईचारा एकता मंच हमेशा से गरीब और कमजोर लोगों की मदद करता रहा है। इसी क्रम में आज भाईचारा एकता मंच की पंतनगर की अध्यक्ष हमारी पुरानी सदस्य को आज भाईचारा एकता मंच की ओर से सिलाई मशीन दान की जा रही है। जिससे यह अपने परिवार के भरण पोषण में अपने परिवार का सहयोग करें ।
इस अवसर पर संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ,प्रदेश कोषाध्यक्ष नन्नू सिंह पाल संगठन के वरिष्ठ सदस्य किशन मंडल ुमत्याज़ अहमद, उमेश भारती, संतोष शर्मा, लवली शर्मा ,,विमला देवी नन्ही देवी ,संध्या गायन, मीना, आशा मुंजाल, ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष ताप्ती राय कविता, शीला, निशा आदि संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।