देहरादून ।शासन ने सरकारी अथवा व्यक्तिगत कार्य से सचिवालय में आने वाले बाहरी आगन्तुकों ,मीडिया से संबंधित पत्रकारों को पूर्व की भांति सचिवालय में प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान की है ।आगन्तुक द्वारा मास्क , फेस कवर का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जायेगा। बगैर मास्क ,फेस कवर के आगन्तुक को सचिवालय परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
नियम के तहत पास जारी होने के समय से दो घण्टे की अवधि से अधिक समय तक सचिवालय परिसर में न रहें।
सचिवालय में पत्रकार ,मीडिया कर्मियों को प्रत्येक कार्यदिवस के पूर्वान्ह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुये सचिवालय परिसर स्थित मीडिया सेन्टर से सूचना एकत्र करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रिंट ,इलैक्ट्रोनिक मीडिया से संबंधित पत्रकारों हेतु केवल मान्यता प्राप्त समाचार पत्रों के राज्य स्तरीय सम्पादकों एवं वरिष्ठ सम्पादकों के लिये सचिवालय परिसर के अन्दर वाहन सहित प्रवेश की अनुमति होगी।सचिवालय में मुख्यमंत्री एवं चतुर्थ तल पर अन्य अधिकारियों से मिलने वाले आगन्तुकों के लिये दैनिक प्रवेश पत्र मुख्यमंत्री द्वारा नामित अधिकारी के ऑन लाईन अनुमति के आधार पर ई-गेट पास जारी किये जायेंगे।