विद्युत दरें बढ़ाने का प्रस्ताव यूपीसीएल का मानसिक दिवालियापन#विद्युत संयोजक पहले ही झेल रहे कई- कई टैक्स ।
#यूपीसीएल फिर 10 फ़ीसदी विद्युत दरों को बढ़ाने के फेर में । #विद्युत चोरी/लाइन लॉस का खामियाजा क्यों भुगते उपभोक्ता । #सरकार करे हस्तक्षेप ।*
विकासनगर- पत्रकारों को संबोधित करते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की जनता पहले ही अत्याधिक महंगी बिजली की मार से त्रस्त है, वहीं यूपीसीएल ने विद्युत दरें 10 फ़ीसदी बढ़ाने की तैयारी कर जनता की परेशानियों में इजाफा करने का काम शुरू कर दिया है । यूपीसीएल द्वारा प्रस्तावित विद्युत दरें बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव कुछ दिनों बाद विद्युत नियामक आयोग के समक्ष प्रस्तुत होगा। नेगी ने कहा कि पहले ही सरकार ने कई तरह के स्लैब यूनिट्स के आधार पर किए हुए हैं तथा फिक्स्ड चार्जेस भी यूनिट के हिसाब से तय कर रखे हैं इसके अलावा विद्युत कर इत्यादि लगाकर जनता को लूटने का काम क्या हुआ है ।विभाग द्वारा विद्युत दरें (घरेलू )2.80: 3.75: 5.15: 5.90 रुपए प्रति यूनिट तथा फिक्स्ड चार्जेस 60:95:165: 260 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से वसूले जा रहे हैं ।
नेगी ने कहा कि सरकार की लापरवाही एवं विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत एवं ढींगामस्ती की वजह से लाइन लॉस/ विद्युत चोरी रुक नहीं पा रही है, जिसका ठीकरा जनता के सिर पर प्रतिवर्ष फोड़ा जाता है ।नतीजा यह कि विभाग को प्रतिवर्ष विद्युत दरें बढ़ानी पड़ रही हैं । मोर्चा सरकार से मांग करता है कि उक्त मामले में हस्तक्षेप कर जनता को राहत देने का काम करे । पत्रकार वार्ता में- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, सुशील भारद्वाज आदि थे ।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…