पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी प्रंशात कुमार आर्य की अध्यक्षा में आज एनआईसी कक्ष में वर्चुअज माध्मय से जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान थलीसैंण में पर्यटन गृह आवास, खिर्सू बासा होमस्टे द्वितीय, सतपुली फिशरी सेंटर के संचालन तथा साहसिक खेल उपकरणों को किराये में दिये जाने हेतु चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि कुछ स्थानों पर पर्यटन विभाग स्वयं भी पर्यटन की विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने की क्षमता का विकास करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े अधिकारियों व होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बेहतर रूप से संचालित तथा क्रियान्वयन करने के संबंध में चर्चा करते हुए उनके बहुमूल्य सुझाव लिए। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यटन गृह आवास, होम स्टे तथा सतपुली में फिशरी सेंटर को स्थानीय लोगों के माध्यम से संचालित करें। जिससे वह अन्य स्थानीय लोगों को भी रोजगार प्राप्त कर सकेंगे। कहा कि पर्यटन की गतिविधि के लिए आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए लोगों को अधिक से अधिक पर्यटन से जोड़े। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि साहसिक खेल उपकरणों का साप्ताहिक तथा मासिक पैकेज बनाकर निर्धारित मूल्य पर किराये में देने को कहा, जिससे पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिल सकेगा।
इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, वर्चुअल माध्यम से डीएफओ मुकेश कुमार, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित होटल एसोएिएशन स्वार्गाश्रम, लक्ष्मणझूला, पौड़ी के अध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग किया गया।