पौड़ी। पर्यटन, सिंचाई, लघु सिचाई, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन, बाढ नियंत्रण एवं भारत नेपाल उत्तराखण्ड़ नदी परियोजना मंत्री सतपाल महाराज ने आज एकेश्वर में आयोजित कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर जनपद के जिला स्तरीय अधिकारी एवं विकास खण्ड के समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा जन प्रतिनिधि एवं पत्रकारों सहित करीब 750 लोगों कोरोना वारियर्स को समानित किया। साथ ही जलागम यूनिट नौगांवखाल द्वारा महिला समूहों के उत्थान हेतु चेक वितरण के तहत ढोल दमाऊ के लिए ग्राम पंचायत स्योली के चेतन लाल को 20 हजार तथा ग्राम पंचायत गुराड़ तल्ला के मोहन लाल को 20 हजार। गाय पालन हेतु ग्राम पंचायत भदमोली की धनेश्वरी देवी को 28 हजार, बकरी पालन हेतु ग्राम पंचायत गडरी के नरेन्द्र सिह को 30 हजार, इलेक्ट्रीशियन के कार्य हेतु गड़री के हरेन्द्र सिह को 25 हजार, सिलाई कार्य हेतु गड़री की सावित्री देवी को 20 हजार तथा दोना पत्तल व्यवसाय के लिए हलाई मल्ली के प्रयास प्रगति चैंद कोट समुह को एक लाख रूपया का चैक वितरित किया। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत बिशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा. मंत्री ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में हमने कोरोना बीमारी से संघर्ष करने की ठानी और अन्य देशों की तुलना में इस पर रोकथाम लगाई, लॉकडाउन का पालन किया गया। हालांकि इससे कठिनाई हुई लेकिन संघर्ष और लड़ाई लड़नी थी तो थोड़ी बहुत कठिनाई तो होनी ही थी। सभी ने मास्क, सोशल डिस्टनसिंग ओर सैनीटाइजर का उपयोग कर सहयोग दिया। कहा कि देश में इस कठिन दौर में कोरोना वारियर्स ने बहुत बड़ा काम किया। सभी इस बीमारी से अनभिज्ञ नजर आए। लेकिन धीरे धीरे बीमारी को समझकर भारत में ही वैक्सीन बनी और आज की तारीख में भारत सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने की क्षमता रखता है। कहा कि सभी के लिए वैक्सीन बनाई जा रही है। जो सेफ ओर सुरक्षित है।
उन्होने जनपद में विकास कार्यों की जानकारी देेते हुए कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में भगवान शंकर का सर्किट, माता भगवती का सर्किट, भगवान विष्णु का सर्किट बनाया गया है। शिव सर्किट से एकेश्वर, तरड़केश्वर महादेव, संगलकोटी के शिव मंदिर को जोड़ा जा रहा है। भगवती सर्किट से कलिंगा ओर ज्वाल्पा देवी को जोड़ा जाएगा, ताकि पर्यटक चैबट्टाखाल पहुंचकर यहां इस स्थान की लाभ उठा सके। कहा कि सतपुली में भी पर्यटन द्वारा पहाड़ी शैली में टी.आर.एच. बनाये जा रहे हैं। पर्यटन के क्षेत्र में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना तथा दीनदयाल होमस्टे योजना में युवा सरकार द्वारा दी जा रही सुबिधा का लाभ उठाकर अपना स्वरोजगार कर सकते हैं। उन्होने कहा कि कोरोना काल में भी चारधाम के कपाट समयबद्ध रूप से खोले एवं बंद किये गए। कहा कि शीत काल में यमनोत्री माता की खरसाली में, माँ गंगा की मुखवा में, केदार बाबा की ऊखीमठ में, बद्रीमूर्ति की पांडुकेस्वर में तथा शंकराचार्य की जोशीमठ में पूजा होती है। उन्होने कहा कि गढ़वाली खान पान को बढावा देने के लिए प्रचार प्रसार कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा तत्परता से निरन्तर विकास के ऐतिहासिक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि कोरोना काल में पर्यटन व्यवसाय अलग थलग पड़ गया था नुकसान हुआ, दिक्कते पैदा हुई। लेकिन धीरे धीरे व्यवस्था पटरी पर आ रही है और सरकार इसे हर स्तर पर आगे बढा़ रहे हैं।
पूर्व केबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने सभी समानित कोरोना वारियर्स को बधाई देते हुए कहा कि कठिनाई की इस घड़ी में डॉक्टरों, नर्सिस, आशा कार्यकत्रियों, पत्रकार, पुलिस, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, पर्यावरण मित्र आदि सभी ने मिलकर बहुत बड़ा काम किया है। कोरोना काल में अपने जीवन की परवाह न करते हुए निरंतर समाज की भलाई के लिए कार्य करने वाले सभी कोरोना वॉरियर्स को धन्यवाद ज्ञापित किया। पर्यटन के क्षेत्र में सरकार द्वारा विकास परक योजनायें ला रहे हैं। कहा कि उनके विजन को पूरा करने में सभी को सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को जनता के हित में कार्य करने को कहा, ताकि जनता को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने सभी से आशा और अपेक्षा की जिस तरह से अभी तक सहयोग मिलता रहा है आगे भी मिलता रहेगा। कहा कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है अभी भी सतर्क रहने की आवश्यकता है। कहा कि वैक्सीन आ गयी है घबराने की जरूरत नही है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी ने कहा कि इस बीमारी ने जीवन के अनुभव का परिचय कराया है। कहा कि ऐसी मुश्किल घड़ी में मानव सेवा करने वाले साधको पर कोई भी समाज गर्व करेगा। जब भी कोई काम करता है तो समाज उसका मूल्यांकन करता है और इस कोरोना काल में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले कोरोना वारियर्स को एकेश्वर की क्षेत्र पंचायत ने समानित करने का निर्णय लिया। विदित हैं कि आम जनता ने इस कोरोना काल में जनता कर्फ्यू में सरकार का पूरा सहयोग कर अपना बड़ी भूमिका निभाई है। आम जनता ने तत्परता से मास्क का उपयोग कर सामाजिक दूरी का पालन किया। इसी कारण यह पहाड़ में कोविड 19 संक्रमण का असर कम पहुंचा। उन्होंने सभी कोरोना वारियर्स को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि डॉक्टरों द्वारा कैम्प लगाकर दवाई वितरित की गई।
आयोजित कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल गणी द्वारा किया गया।
इस मौके पर एसडीएम संदीप कुमार, सीएमओ डा. मनोज शर्मा, अपर निदेशक (प्राथमिक) शिक्षा एस पी खाली, जिला पूर्ति अधिकारी के एस कोहली, खंड विकास अधिकारी सुमनलता, अ0अ0 लघु सिचाई राजीव रंजन, सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, आँगन बाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य अधिकारियों मौजूद थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…