देहरादून।देवभूमि खबर। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से जनपद अन्तर्गत विकासखण्ड चकराता, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर व डोईवाला में कुल 1445 निराश्रित पशुओं जिसमें 908 श्वान, 491 गौवंश एवं 46 अन्य पशुओं को चारा व पशु आहार उपलब्ध कराया गया।कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 44 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 11, भोजन हेतु 1, राशन हेतु 27 एवं मेडिकल सहायता हेतु 05 काॅल प्राप्त हुई। पूर्ति विभाग द्वारा मूल्य नियंत्रण एवं सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) बनाये रखने हेतु तैयार किये गये आलू एवं प्याज के पैकट को आज जनपद के देहरादून सदर, ऋषिकेश एवं विकासनगर में 30 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के माध्यम से प्रति पैकेट रू0 50 की दर से 1300 पैकेट विक्रय किया गया। इसी क्रम में जनपद के विभिन्न चयनित स्थानों पर प्रशासन द्वारा अधिकृत 15 मोबाईल वैन के माध्यम से सस्ते दरों पर 56.73 क्विंटल सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा भगत सिहं कालोनी, कारगी ग्रान्ट एवं लक्खीबाग में कुल 905 ली0 दूध तधा जिला पूर्ति विभाग द्वारा भगत सिहं कोलोनी में 21, लक्खीबाग में 65, एवं कारगीग्रान्ट में 36 गैस सिलेण्डर वितरित किये गये। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत भगत सिंह कालोनी में 147 तथा लक्खीबाग क्षेत्र में 80 उपभोक्ताओं को खाद्यान उपलब्ध कराया गया। आज केशव बस्ती डोईवाला में पंजाब नेशनल की मोबाईल एटीएम वैन जनमानस हेतु उपलब्ध रही। कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्पादन हेतु नियुक्त विभिन्न विभागों एवं संस्थानों के आज कुल 71 कार्मिकों को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ ए.के डिमरी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें परिवहन विभाग के 46 एवं पैरामेडिकल स्टाफ क्वारेंन्टाइन सेन्अर कण्डोली के 25 कार्मिक शामिल है।