विकासनगर l ग्रामसभा नवाब गढ़ के यमुना विहार कॉलोनी के निवासियों ने आज पीने के पानी की समस्या से त्रस्त होकर कांग्रेस नेता भास्कर चुग के नेतृत्व में तहसील में एकत्र होकर उप जिलाधिकारी, विकास नगर कार्यालय को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की l
उप जिलाधिकारी विकासनगर कार्यालय को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि नवाब गढ़ ग्राम सभा के यमुना विहार कॉलोनी के एक बड़े क्षेत्र में पीने के पानी की भारी समस्या बनी हुई है l इस क्षेत्र में पूरे दिन में मात्र आधे एक घंटे के लिए पानी आता है और वह भी रात को 12:00 बजे आता है या फिर सुबह लगभग 6:00 बजे आता है l थोड़ी देर के लिए आने वाले इस पानी में भी प्रेशर नहीं होता जिससे जनता के रोजमर्रा के काम प्रभावित होते हैं l जनता को पीने के लिए भोजन के लिए कपड़े धोने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता l क्षेत्र की जनता को पानी अन्य क्षेत्रों से ढोकर लाना पड़ता है जिससे दिनचर्या अस्त व्यस्त हो जाती है l ज्ञापन में कहा गया है कि संबंधित विभाग को अनेक बार समस्या से अवगत कराया गया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है l क्षेत्रवासियों ने इस ज्ञापन के माध्यम से उप जिलाधिकारी विकासनगर से समस्या का समाधान करने हेतु आग्रह किया l
ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस नेता भास्कर चुग के साथ ही प्रमुख रूप से अनुज चुग,संत कुमार, विनीत, कैलाश, ईशा, रोमी जैन, अनुराग जैन, अमित कुमार, गोपाल, सुमन, अनुज कुमार, सपना, विनीता, रईसा, सुमन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे