देहरादून । राष्ट्रीय सरस मेले के समापन के अवसर पर आज विधायक कैंट श्रीमती सविता कपूर ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहा साथ ही कहा इस प्रकार के आयोजनों से पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा मिलता है साथ ही महिलाओं की आर्थिकी मजबूत होती है उन्होंने महिलाओं का हौसला बढ़ाते हुए अन्य महिलाओं को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा ।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूएसआरएलएम आनंद स्वरूप ने प्रतिभाग करने वाले स्वयं सहायता समूह का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि उत्तराखंड के लिए यह बहुत अच्छी बात है कि राज्य की महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी आर्थिकी मजबूत कर रही हैं तथा अन्य महिलाओं को भी रोजगार दे रही है यह सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष का द्वितीय मेला जनपद चम्पावत में लगाए जाने की घोषणा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने कहा कि यूएसआरएलएम ने महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे साथ ही महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ते हुए उनको आत्मनिर्भर बनाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय एवं पारंपरिक उत्पादों को लोगों द्वारा काफी सराहा गया है तथा अन्य राज्यों से आए स्वयंसेवी संगठनों के उत्पादों को भी खूब पसंद किया गया। उन्होंने राष्ट्रीय सरस मेले में प्रतिभाग करने वाले राज्य तथा अन्य प्रदेशों के स्वयं सहायता समूह को धन्यवाद दिया साथ ही कहा की भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूएसआरएलएम/ अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग आनन्द स्वरुप, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य है कि जनपद देहरादून में 06 से 16 अक्टूबर 2022 तक आयोजित मेले में कुल आय रु0 टोटल सेल अभी तक 1 करोड़ 75 लाख के लगभग अभी तक हुई मेले में स्वयं सहायता समूह के 200 स्टॉल और प्राइवेट 48 स्टॉल लगाए गए मेले के आखिरी दिन दूनवासी खरीददारी के लिए उमड़ पड़े। सरस मेले में ग्राहकों द्वारा समूहों के उत्पादों की भारी खरीददारी हुई।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण आर सी तिवारी एवं जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल सहित जनपद विकासखण्ड, यूएसआरएलएम, के कार्मिकों सहित सहयोगी जिसमें संजय सिह, रीयल होस्ट, किशोर रावत, मीडिया प्रबंधक, रवि कान्त पाण्डेय, कंचन नेगी उपस्थित रहीं।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…