हरिद्वार। देवभूमि खबर। महाराष्ट के पालघर में हुई जूना अखाड़े के दो साधुओ की निर्मम हत्या की घोर नींदा करते सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की मांग की और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। वही माँ गंगा के समीप बिरला घाट पर हत्या में मारे गए साधु कल्पवृक्ष गिरि, सुशील गिरि और उनके चालक को अपनी संवेदनाओं के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धा सुमन अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों ने महाराष्ट्र की पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में दो साधुओ की निर्मम हत्या की सीबीआई जांच की मांग भी की।इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा इस प्रकार से पालघर, महाराष्ट्र में पुलिस की निगरानी में साधु-संतों की निर्मम हत्या किया जाना बहुत ही दुःखद है। महाराष्ट्र सरकार को तत्काल प्रभाव से साधु-संतों की निर्मम हत्या की सीबीआई जांच की संतुष्टि की जानी चाहिए ताकि देश-दुनिया के सामने सचाई जग-जाहिर हो सके। संजय चोपड़ा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर इस पूरे प्रकरण पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की भी मांग की। इस अवसर पर माँ गंगा के समीप महाराष्ट्र पालघर में निर्मम हत्या में मारे गए कल्पवृक्ष गिरि, सुशील गिरि और उनके चालक को श्रद्धा सुमन अर्पित करते भूपेंद्र सिंह राजपूत, पंडित मनीष शर्मा, देवेश गुप्ता, पंडित अजय यादव, सीताराम बाबा, बिशम्बर पूरी, कृष्णा नन्द गिरि, गोपाल गिरि, ओमप्रकाश भाटिया आदि शामिल रहे।