बागेश्वर । अधिकारी बैठकों में पूर्ण जानकारी के साथ प्रतिभाग कर बैठकों में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आंख्या भी समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, यह निर्देश जिलाधिकारी रीना जोशी ने मासिक स्टाॅफ की समीक्षा बैठक लेते हुए दिए।
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में कानून व्यवस्था, राजस्व वसूली, वाद निस्तारण की विस्तृत समीक्षा कर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दियें कि वे वादों का त्वरित निस्तारण करें तथा पुराने वादों में जल्द डेट लगाकर प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दें तथा जो आरसी प्राप्त हो रही है उनकी त्वरित वसूली की जाए, ताकि वर्ष के अंत में वसूली लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकें। उन्होंने पुराने व बडे बकायेदारों से सख्ती से वसूली करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में षांति व्यवस्था कायम रखने व अपराधों पर नियंत्रण रखने हेतु सक्रियता से कार्य करें व वादों का त्वरित निस्तारण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने न्यायालयों में लंबित वादांे की समीक्षा करते हुए षासकीय अधिवक्ताओं को निर्देष दियें कि वे वादों में षीघ्रता से तारीख लगवाकर गवाही करायें व वादों का निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने परगना स्तर पर वादों की समीक्षा करते हुए पुराने वादांे को षीघ्रता से निपटाने के निर्देष दियें।
जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देश दियें कि वे मदिरा की दुकानों के बाहर रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करें, तथा ओवर रेट कर मदिरा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मदिरा की दुकानों पर नियमित निरीक्षण करें तथा उनके स्टाॅक व सेल पंजिकाओं का अवलोकन भी करें, साथ ही अवैध शराब बिक्री किसी भी दषा में न हो, होटल, ढाबों व रैस्टोरेंटों में निरंतर प्रवर्तन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने एआरटीओ को निर्देश दियें कि वे चैकिंग अभियान पर विशेष ध्यान देते हुए दुर्घटना रोकने हेतु नियमित संयुक्त अभियान चलायंे तथा ओवर स्पींड, ओवर लोडिंग तथा नषे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें व अर्थदंड भी लगायें, तथा रात्रि के समय भी सघन चैकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने यात्री वाहनों की फिटनेस की नियमित जांच करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन व पुनर्वास आदि से संबंधित प्रकरणांे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनपद में जीएसटी संग्रह की समीक्षा के दौरान उन्होंने जीएसटी संग्रह बढाते हुए जनपद के सभी व्यापारियों, होटल व रैस्टोरेंट को जीएसटी में पंजीकृत कराने के निर्देश राज्य कर को दिए, और चेतावनी दी कि कोई भी व्यापारी, होटल व रैस्टोरेंट अपंजीकृत रहकर राजस्व हानि होती है तो विभागीय अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल मंे लायी जायेगी। नगर निकायों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने षत-प्रतिषत भवन कर वसूली करने के निर्देश देने के साथ ही पाॅलीथीन प्रतिबंध अभियान के लिए निरन्तर संयुक्त चैकिंग अभियान चालने को कहा। उन्होंने निकायों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने व नदी-नालांे में कूडा फेंकने वालों पर पैनी नजर रखते हु ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने पूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए समय से राशन वितरण करने तथा नियमित राषन की दुकानांे का निरीक्षण करने के निर्देश दियें। उन्होंने राशन की दुाकनों, पेट्रोल पंपों के साथ ही होटल, रेस्टोरेंटों में भी छापे मारी कर घरेलू सिलिंडर के उपयोग रोकने के निर्देश दियें। खाद्य सुरक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होने कहा कि त्योहारी सीजन में दूध, पनीर, मिठाई आदि से संबंधित दुकानांे से अधिक से अधिक सैंपल लिये जाए तथा एक्सपायरी डेट की मिठाई एवं बासी खाद्य पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने को कहा।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त संदर्भो सहित सेवा का अधिकार को ससमय निस्तारण करने के साथ ही राजस्व परिषद व महालेखाकार आडिट आपत्तियांे का भी त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दियें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, राजकुमार पांडे, मोनिका, पारितोश वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल, एआरटीओ कृष्ण चन्द्र पलडिया, आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, प्रशासनिक अधिकारी बालम बिष्ट, रमेश चन्द्र आर्या, भगत सिंह भौर्याल, तहसीलदार पूजा शर्मा, तितिक्षा जोशी, दीपिका आर्या, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा सहित शासकीय अधिवक्ता व जिला संयुक्त कार्यालय के पटल सहायक उपस्थित थें।