डोईवाला के जॉलीग्रांट स्थित सुनार गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या

Spread the love

देहरादून ।जनपद के डोईवाला के जॉलीग्रांट स्थित सुनार गांव में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई।मृतिका अविवाहित थी।वह मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली थी अपने मामा के साथ यंहा रहती थी।खबर मिलने पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अरुण मोहन जोशी पुलिस मयफोर्स ने घटनास्थल का दौरा किया ।

गौरतलब है कि आज सुबह थाना डोईवाला को सूचना मिली की जौलीग्रान्ट क्षेत्रान्तर्गत सुनार गांव में एक घर में एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा है, जिसकी सम्भवतः हत्या की गयी है । उक्त सूचना से तत्काल उच्चाधिकारी को अवगत कराते हुये प्रभारी निरीक्षक डोईवाला मय पुलिस बल के तत्काल मौके पर पँहुचे। मौके पर सुनार गांव में स्थित एक घर में एक वृद्ध महिला का शव पड़ा था, जिसके हाथ, पैर तथा मुहँ को कपड़े से बाधा गया था तथा सर व चेहरे पर चोट के निशान थे। मौके पर तत्काल एफ0एस0एल0 से फोरेन्सिक टीम को बुलाया गया तथा मौके की घटनास्थल की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करते हुये घटनास्थल व उसके आसपाससे आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी ।

फोरेन्सिक टीम द्वारा मृतिका के शव का निरीक्षण करने पर बताया की सम्भवतः मृतिका के सर व चेहरे पर चोट मारकर उसकी हत्या की गयी है । मृतक महिला की पहचान पुतुल घोस पुत्री स्व0 अमल कुमार घोस निवासी शहीद द्वार, सुनार गांव अठूरवाला, थाना डोईवाला उम्र 70 वर्ष मूल निवासी- 24 कान्वेंट रोड, कोलकत्ता के रुप में हुयी। मृतक महिला के सम्बन्ध में जानकारी करने पर आसपास के लोगो द्वारा बताया गया कि मृतिका अविवाहित थी तथा अपने मामा के साथ उक्त मकान में रहती थी, 7- 8 माह पूर्व मृतिका के मामा की मृत्यु हो गयी थी, तब से मृतिका अकेली ही उक्त मकान में निवास कर रही थी। आज प्रातः मृतिका के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा मृतिका के बरामदे में रखा अपना समान लेने उनके घर पर आये तो देखा घर के मुख्य चैनल पर अन्दर से ताले लगे हुये थे। अवाज देने पर जब अन्दर से कोई उत्तर नही मिला तो वह घर के पिछले हिस्से की ओर गये तो घर के पिछले हिस्से की खिड़की टूटी हुयी मिली तथा अन्दर झाकने पर उक्त बुजुर्ग महिला का शव घर के अन्दर पड़ा हुआ मिला, जिसकी जानकारी उनके द्वारा तुरन्त पुलिस को दी गयी। घटना के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा आसपास के संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ करते हुए घटना से जुड़े सभी सम्भावित पहलुओ की जाँच की जा रही है। फील्ड यूनिट द्वारा साक्ष्य संकलन की तथा म0उ0नि0 ज्योति द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अत्याधुनिक हिमालयन कल्चरल सेंटर तैयार

Spread the love देहरादून। एनबीसीसी (इंडिया) प्रा.लि. (नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने आज गढ़ीकैंट देहरादून में संस्कृति विभाग, उत्तराखण्ड़ सरकार  के लिए अत्याधुनिक हिमालयन कल्चरल सेंटर के निर्माण पूरा होने की घोषणा की एवं बताया कि यह भवन उत्तराखण्ड के लोगों के लिए समर्पण के लिए तैयार है।आधुनिक वास्तुकला […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279