देहरादून।महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेंद्र नगर में नव नियुक्त सहायक अभियोजन अधिकारियों के आधारभूत प्रशिक्षण का औपचारिक उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने पी0टी0सी0 में प्रचलित पुलिस उपाधीक्षक/ जिला कमांडेंट होमगार्ड एवं अन्य प्रशिक्षुओं को “जन शिकायतों का निस्तारण” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं को अपने कार्यक्षेत्र में जाकर मानव संवेदनाओं को समझते हुए पीड़ित, असहाय, गरीब जनता की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आपराधिक न्याय प्रशासन में अभियोजन की भूमिका, पीड़ित शोषित वर्ग के प्रति संवेदनशीलता एवं पुलिस तथा अभियोजक के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए होनी चाहिए।
प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ इन्ट्रैक्टिव सेशन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों जैसे- जन शिकायतों के निस्तारण, साइबर क्राइम, समय प्रबंधन, पुलिस की छवि, उत्तराखंड पुलिस की चुनौतियां आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। व्याख्यान के दौरान श्री अशोक कुमार द्वारा सभी सहायक अभियोजन अधिकारी प्रशिक्षुओं को आधारभूत प्रशिक्षण के बाद जनपद में व्यवहारिक प्रशिक्षण के दौरान पूर्ण मनोयोग व दत्तचित्त होकर न्यायालय में अभियोजन कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया।
इस इस अवसर पर श्री मुख्तार मोहसिन, पुलिस उप महानिरीक्षक/ निदेशक, पी0टी0सी0, श्री हरिविनोद जोशी, अपर निदेशक (विधि), अभियोजन निदेशालय, डॉक्टर योगेंद्र सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल, श्री प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र नगर, श्री दिनेश चंद बडोला, पुलिस उपाधीक्षक पी0टी0सी0, श्री खेम सिंह राणा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी, अभियोजन निदेशालय, श्रीमती उर्वशी चौहान, अभियोजन अधिकारी पी0टी0सी0, श्री मनीष जसवाल, प्रतिसार निरीक्षक पी0टी0सी0, श्री आशीष गुप्ता, सहायक अभियोजन अधिकारी, ऊधमसिंहनगर ,श्री दुर्गा प्रसाद, निरीक्षक पी0टी0सी0 आदि उपस्थित थे।
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…
देहरादून।नथुवावाला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नगर निगम देहरादून से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी…