*ललित जोशी, नैनीताल*
नैनीताल, । पुलिस का जिला कंट्रोल रूम इतनी बड़ी खबर से देर सायं तक अनजान बना हुआ। इस संवाददाता ने जब समाचार को कन्फर्म करना चाह तो डी सी आर ने साफ मना कर दिया।यहाँ बता दें नैनीताल जनपद मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87ई पर ज्योलीकोट-भल्यूटी समीप दोपहर एक सड़क दुर्घटना में निकटवर्ती नैन्सी कान्वेंट कॉलेज के वाहन चालक की दर्दनाक मौत हो गई है, ।जबकि वाहन में सवार एक महिला सहित दो बच्चे यानी तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका हल्द्वानी के चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल वैन का चालक बच्चों को छोड़ने नैनीताल की ओर आ रहा था। पूर्वाह्न करीब 11बजकर 30 मिनट पर ज्योलीकोट के समीप भल्यूटी में नैंसी कान्वेंट की स्कूल वैन की अज्ञात ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूल वैन के चालक बेलुआखान निवासी 23 वर्षीय सूरज आर्य सहित चार लोग गम्भीर रूप घायल हो गये। राहगीरों से मिली सूचना के बाद ज्योलीकोट चौकी प्रभारी जोगा सिंह ने तत्काल मौके पर पहंुचकर सभी चार घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए हल्द्वानी भेजा। चौकी प्रभारी जोगा सिंह ने बताया कि हादसे के बाद क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और वाहन की खोजबीन की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कुछ वर्ष पूर्व इस विद्यालय के स्कूल वाहन की दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी।