देहरादून।श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि प्रदेश के समस्त जनपद, वाहिनियों, शाखाओं में नियुक्त जिन पुलिसकर्मियों के अभी तक स्मार्ट कार्ड नहीं बन पाए हैं, उन सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु मुख्यालय स्तर पर एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी जनपद प्रभारियों, सेनानायकों एवं शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधिनस्थ नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों के स्मार्ट कार्ड आगामी एक माह की अवधि में शत-प्रतिशत बनवाना सुनिश्चित करें।