हरिद्वार। माकपा नेता सीताराम येचुरी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने और भगवान राम कृष्ण के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर हरिद्वार के संत समाज ने घोर आपत्ति जताई है। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा के येचुरी को अपना नाम बदलकर सीताराम से रावण कर लेना चाहिए।आज निवर्तमान शंकराचार्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज के हरिपुर स्थित आश्रम में संतों ने बैठक की। जिसमें सीताराम येचुरी के बयान की निंदा की गई। इस दौरान योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि जिसका नाम सीताराम हो वह ही अगर भगवान राम के बारे में टिप्पणी करे और हिंदू को हिंसक बताए, तो उसे अपना नाम बदलकर रावण, कंस, बाबर, तैमूर के नाम पर रख देना चाहिए। कहा कि संत सीताराम येचुरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी को संस्कृत पढ़नी चाहिए। वह वेद, भागवत, रामायण पढ़ें। इस दौरान महामंडलेश्वर हरि चेतन सहित बड़ी संख्या में संत मौजूद रहे। इस दौरान कहा गया कि पूरा राष्ट्र कम्युनिस्टों का बहिष्कार करें और जहां-जहां उनकी सरकारें हैं हिंदुओं को वहां उनका बहिष्कार करना चाहिए। यह विरोध सीताराम येचुरी की माफी मांगने तक जारी रहना चाहिए। वहीं भारत माता मंदिर के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी महाराज ने सीताराम येचुरी को रावण येचुरी कहा। इस दौरान संतों ने रावण येचुरी मुर्दाबाद के नारे लगाए।