रुद्रप्रयाग।देवभूमि खबर। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित एचआईवी एड्स कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यधारा प्रशिक्षण में एचआईवी पीड़ितो के प्रति संवेदीकरण बरतते हुए उन्हें समाज की मुध्यधारा से जोड़ने पर जोर दिया गया। मुख्यालय स्थित आर्मी परिसर में आयोजित कार्यशाला में डाॅ जेएस नेगी ने एड्स विषय पर जागरूकता एवं रोकथाम, उपचार एवं भेदभाव को दूर करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज में जब तक लोगों को इस बीमारी के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी तब तक इस बीमारी को भगाने में सफलता नहीं मिल सकती। कहा कि एड्स के बारे में लोगों को पूर्ण जानकारी होने पर ही इस बीमारी के ग्रसित लोगों के प्रति संवेदीकरण की सोच बढेगी व उन लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने में कामयाबी मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि एड्स से बचाव के लिए जानकारी ही एक मात्र रास्ता है। इस अवसर पर कमांडिंग आॅफिसर विवेक जमादार, डीपीसी आरएनटीसीपी मुकेश बगवाड़ी, स्टाफनर्स आरती जोशी, काउंसलर प्रियंका चैधरी ने विचार रखे। कार्यशाला में सेना के जवान व अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्राम विकास विभाग के कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।