देहरादून। देवभूमि खबर।पौड़ी संसदीय सीट पर टिकट के लिए खींचतान जारी है। पौड़ी में जो अप्रत्याशित और नया चेहरा उभरा है वह है रियर एडमिरल (रिटायर्ड) ओपी राणा का. रुद्रप्रयाग जिले के निवासी ओपी राणा नेवी में और ब्रह्मोस एयरोस्पेस में तीन दशक से ज्यादा समय तक काम किया है। ओपी राणा अब देहरादून के डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में रहते हैं। उनका कहना है कि हालांकि भाजपा संगठन की तरफ से किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया है लेकिन अगर उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जाती है तो वह उसके लिए तैयार हैं। रियर एडमिरल (रिटायर्ड) ओपी राणा ने कहा कि चुनाव लड़ने और जीतने का मौका मिला तो वह पलायन रोकने के लिए काम करेंगे। उन्होंने ने कहा कि वे उत्तराखण्ड के आम जनमानस की भावनाओं के अनुरूप ही अपनी गतिविधियों को अन्जाम देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को कांग्रेस ने भ्रष्टाचार की गर्त में गिराने का काम किया है। वे उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त देखना चाहते है। जिसके लिए वे पूरी तरह से काम करेंगे।