देहरादून।देवभूमि खबर। सचिवालय में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए मतगणना हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने उत्तराखण्ड की जनता व निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को भी राज्य में निर्वाचन प्रक्रिया को बहुत ही गुणवत्तापरक व शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए बधाई दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आॅफिसर, एआरओ, डीएलएमटी व डीआईओ (एनआईसी) ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान मतगणना के लिए की जाने वाली तैयारियों, कानूनी प्रावधान, मतगणना एवं मतगणना के बाद के प्रावधानों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी. षणमुगम भी उपस्थित थे।