देहरादून। सूबे में मौसम की अनिश्चितता बरकरार है। मौसम विभाग ने फिर मंगलवार से प्रदेश में बारिश के आसार जताए है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आने वाले दो दिनों में पारे की रफ्तार और बढगी। उन्होंने बताया कि इन दिनों अधिकतम तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है, लेकिन मंगलवार से मौसम के मिजाज में बदलाव हो सकता है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है।
शनिवार देहरादून में सीजन का सबसे गरम दिन साबित हुआ। यहां अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में यह क्रमशः 38.2 और 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। उसके बाद रविवार को भी गर्मी ने लोगों को बेहाल करने का काम किया। अब उत्तराखण्ड में मंगलवार को फिर से मौसम में बदलाव की उम्मीद है।