विकासनगर।ह्यूमन राइट्स एन्ड आर टी आई एसोसिएशन ने किया व्यापार मंडल की दुकानों का समय कम करने की मांग का कड़ा विरोध किया है। एसोसिएशन ने एसडीएम विकासनगर के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है।
एसोसिएशन के महासचिव भास्कर चुग ने कहा कि विकास नगर व्यापार मंडल द्वारा प्रशासन को एक पत्र सौंपकर विकास नगर बाजार की दुकानें खोलने का समय कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से कम करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि दुकान खोलने का समय कम करने की मांग पूर्णतः वैज्ञानिक है इसका कोविड से कोई सबन्ध नही है।दुकानों का समय कम करने से दुकानें कम देर तक खोलने से करो ना का संक्रमण रोकने में कोई मदद मिलती है। सेवा क्षेत्र में कार्य करने वाले छोटे व्यवसायियों पर दुकान कम देर तक खोलने का बहुत बड़ा दुष्प्रभाव होता है।उन्होंने कहा कि दुकानों का किराया मकान का किराया बच्चों की फीस बिजली-पानी के बिल सहित तमाम देनदारियों छोटे व्यवसाई के लिए इस वक्त परेशानी का कारण बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी स्पष्ट मांग है कि बाजार का समय कम नहीं किया जाए।
ज्ञापन देने वालो में ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा, महेंद्र,राजेश कुमार, नीलम,मनोज आदि थे।