डीएम ने 15 अगस्त को नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Spread the love

पौड़ी।विकास भवन सभागार पौड़ी में जिलाधिकारी श्री धीराज सिह गर्ब्याल के अध्यक्षता में नशामुक्ति अभियान, जिला स्तरीय दिव्यांग कल्याण समिति, लोकल लेबल कमेठी एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति अत्यचार निवारण की बैठक हुई। जनपद में मानसिक रूप से दिव्यांगजन के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रमाण पत्र मेडिकल काॅलेज श्रीनगर में मनोचिकित्सक द्वारा जारी कराने के निर्देश दिये गये। 15 अगस्त को जनपद में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ की जायेगी।

जिलाधिकारी ने सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय, सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग भारत सरकार के दिशा निर्देश के क्रम में 15 अगस्त को जनपद में नशा मुक्ति अभियान का शुभारंभ को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  साथ ही उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को सफल बनाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम की बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के मानसिक रूप से दिव्यांगजन को स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को मेडिकल कालेज श्रीनगर में मनोचिकित्सक के पास ले जाना सुनिश्चित करें। जिस हेतु उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को प्राचार्य मेडिकल कालेज के लिए डीओ पत्र बनाने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि विकासखंड वार दिव्यांगों को सप्ताह के निर्धारित समय में ले जाना सुनिश्चित करेंगें। जिस हेतु उन्होंने ब्लाक खिर्सू से शुभारंभ करने को कहा। उन्होंने जनपद में सभी कार्यालयों/ विद्यालयों आदि में सुगम भारत के तहत दिव्यांगजन को रैम्प इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिस हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया को माॅडल प्रांकलन बनाने के निर्देश दिए। जनपद में लोकल लेबल कमेटी के समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की प्रथम चरण में इस स्तर के मानसिक रूप से दिव्यांगजन का प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करें तथा लीगल गार्जियन बनाने जाने हेतु वृहद रूप से प्रचार-प्रसार भी करें। जिलाधिकारी ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण के तहत तीन मामले प्रकाश में आया जिस हेतु उन्होंने मामले की विधिक प्रशिक्षण हेतु एएसपी कोटद्वार को निर्देशित किया।

इस अवसर पर ए.एस.पी. प्रदीप राय, सिविल जज (सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल इंदु शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनिता अरोडा, मुख्य कृषि अधिकारी डी एस राणा, सहित संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शहरी विकास मंत्री ने ली साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबध में बैठक      

Spread the love देहरादून। प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा स्थित सभागार में साॅलिड वेस्ट मैंनेजमेंट के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए कहा कि स्थानीय निकाय कम्पोस्ट बनाने के लिए कृषि विभाग और उद्यान विभाग को सामाग्री […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279