देहरादून। प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश के कारण आयी आपदा में हुए नुकसान को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राज्य के मुख्य सचिव से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रीतम सिंह ने पिथौरागढ़ के मुनस्यारी क्षेत्र में आई दैवीय आपदा में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपया और प्रभावित परिवारों को पांच लाख रुपए बतौर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि, 20 जुलाई को हुई भारी बरसात से राज्य के कई जनपदों में जानमाल की भारी हानि हुई है। उन्होंने कहा पिथौरागढ़ जिले के तहसील मुनस्यारी क्षेत्र के टांगा और गैला में अतिवृष्टि और बादल फटने की घटनाओं के कारण पहाड़ी धंसने से भारी जनहानि हुई है। जिस कारण पीड़ितों तक राहत नहीं पहुंच पा रही है। राज्य भर में लगातार हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि से कई अन्य क्षेत्रों में भी भारी नुकसान के समाचार मिल रहे हैं। उन्होंने बारिश की वजह से देहरादून में आई आपदा पर भी मुख्य सचिव का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि देहरादून महानगर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आवासीय मकानों के पास पुश्ता ढहने से जान माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा क्षेत्र में मित्रलोक कॉलोनी, गोविंदगढ़, टीचर कॉलोनी, श्री देव सुमन नगर और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कैनाल रोड पर पुश्ता ढहने के कारण लोगों के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। ऐसे में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों में दहशत व्याप्त है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी समय में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में समय रहते सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएं। साथ ही दैवीय आपदा से प्रभावित लोगों को शीघ्र उचित मुआवजा दिया जाए।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…