आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने जिलाधिकारी सम्मान से पुरस्कृत 7 कार्मिकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये

Spread the love

देहरादून । ऋषिपर्णा सभागार में आयुक्त गढवाल मण्डल रविनाथ रमन ने जिलाधिकारी सम्मान से पुरस्कृत 7 कार्मिकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिये । जिलाधिकारी सम्मान से नवाजे गये व्यक्तियों में गणेश चन्द्र कण्डवाल खाद्य अभिहीत अधिकारी, संजीवन सूंठा सिस्टम एडमिन स्टेटर एमडीडीए, ईनाम खान एडब्ल्यूबीएन विकासनगर, श्रीमती पूनम आशा फेसिलेटर विकासखण्ड रायपुर, ओम प्रकाश उनियाल फीटर जल संस्थान, पूरनराम वाहन चालक समाज कल्याण एवं कु0 प्रियंका गर्ग सांख्यिकी सहायक डीपीओ कार्यालय शामिल रहे।

इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए आयुक्त गढवाल रविनाथ रमन ने जिलाधिकारी सम्मान से सम्मानित लोगों को शुभकामना देते हुए कहा कि उनके द्वारा कोविड-19 के मुश्किल समय में सामर्थ्य से बढकर कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी समाप्त नही हुई है, आने वाले दिनों में इससे निपटने के लिए सभी को एकजुटता के साथ इसका मुकाबला करना है, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य, पुलिस, सफाई कर्मचारियों एवं अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने विकट परिस्थितियों में मानवता का परिचय दिया है तथा साधारण दायित्वों से दो कदम बढकर कार्य किया है, जिससे भविष्य में अच्छे परिणाम आयेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई पराक्रम एवं शौर्य की गाथा है। यह बीमारी अज्ञात शत्रु के समान है, जिसके लिए हम सभी को सावधानी बरतते हुए इससे लड़कर जीतना है उन्हेांने कहा कि इन विषम परिस्थितियों में शिष्टाचार भाईचारा समाप्त नही होना चाहिए। उन्होंने राज्य नोडल अधिकारी होने के नाते कहा कि देहरादून एवं हरिद्वार के जिलाधिकारियों द्वारा कोरोना के इस काल में टीम वर्क के रूप में अच्छा कार्य करने पर बधाई दी तथा आगे भी कोरोना से लड़ने में अपना उत्कृष्ट योगदान देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि डब्लू एचओ आईसीएमआर की दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित कराते हुए प्रवासी लोगों के आवागमन, स्वास्थ्य, भोजन, साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छे ढंग से सचांलित की गई। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना की गति तेज होने के बाद भी रिकवरी रेट काफी अच्छा है तथा अन्य देशों की तुलना में भारत वर्ष में मृत्यु दर भी काफी कम है। उन्होंने सभागार में उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि निकट भविष्य में हम सभी को टीम भावना से कार्य करते हुए लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने हेतु जागरूक भी करना है। कार्यक्रम में आयुक्त द्वारा जिलाधिकारी को कुशीनगर के सांसद श्री विजय कुमार दुबे एवं गोरखपुर के सांसद श्री कमलेश पासवान द्वारा दिये गये सम्मान पत्र भेंट किये गये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आयुक्त गढवाल मण्डल द्वारा जिलाधिकारी सम्मान कार्यक्रम का आमंत्रण स्वीकार करने पर हार्दिक आभार व्यक्त कर पुष्पगुच्छ भेंट किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के इस विषम परिस्थितियों में सभी विभागों , पुलिस चिकित्सा, स्वास्थ्य, स्थानीय निकाय एवं स्वयंसेवी संगठनों ने जिला प्रशासन का सहयोग किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न राष्ट्रीय पर्वों पर जिलाधिकारी सम्मान से अन्य अधिकारियों /कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस बार विभिन्न विभागों की ओर से 142 कार्मिकांे को सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिसमें 3 श्रेणियां निर्धारित की गई, जिनमें जिला स्तरीय अधिकारी, कार्यालय स्तरीय कार्मिक एवं फील्ड स्तरीय कार्मिक हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान प्राप्त अधिकारी /कर्मचारियों द्वारा अच्छा कार्य किया गया तथा भविष्य में अन्य कार्मिकों में भी इससे अच्छे कार्य संस्कृति का प्रार्दुभाव हो सकेगा।

कार्यक्रम में संयुक्त मगिस्टर6 मनीष कुमार (आई.ए.एस), अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला पंचायतराज अधिकारी एम जफर खान, कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अभिषेक मिश्रा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान नमित रमोला द्वारा किया गया।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

मंत्री रेखा आर्य पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…

16 hours ago

लेखक गांव में अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति अनावरण,राष्ट्रीय ध्वज और नालंदा पुस्तकालय का उद्घाटन

देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…

17 hours ago

भीमताल बस दुर्घटना मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, घायलों को राहत राशि देने के निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…

17 hours ago

नशे, साइबर अपराध और नए कानूनों पर दी जानकारी,प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग का उमा पब्लिक स्कूल में जागरूकता सत्र

चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…

17 hours ago

मिशन 4G प्लस” के भव्य आयोजन में सांस्कृतिक उत्सव और वीर बालकों का सम्मान,स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित हुआ समारोह

देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…

17 hours ago

26 दिसंबर से 27 जनवरी तक चलेगी मशाल रैली ,35 दिनों में 3823 किलोमीटर का सफर तय करेगी

देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…

19 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279