विधायक धामी ने खटीमा क्षेत्रान्तर्गत मनरेगा के तहत किये गए कार्यों का निरीक्षण किया

Spread the love

रूद्रपुर।विधायक पुष्कर सिंह धामी एवं मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने तहसील खटीमा क्षेत्रान्तर्गत मनरेगा के तहत किये गए विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया, उन्होने ग्राम पंचायत कुटरा में नाली निर्माण एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार, ग्राम पंचायत भूड़ा किश्नी में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार, पेयजल हेतु हैण्डपम्प की स्थापना एवं सामान्य जन सुविधा केन्द्र भवन, ग्राम पंचायत सैजना के इण्टर कालेज में पुस्तकालय हाॅल का निर्माण कार्य, सोलर ऊर्जा से पेयजल आपूर्ति हेतु पम्प की स्थापना, ट्यूबबैल से तोता राणा के खेत की ओर सिंचाई नाली निर्माण, ग्राम पंचायत सैजना के तोक पटपूड़ा में रेस्टोरेण्ट एवं पार्किंग का निर्माण इसके उपरान्त उन्होने राजकीय विद्यालय सबौरा के परिसर में बाउन्ड्रि वाॅल, राजकीय हाईस्कूल परिसर में दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्यों एवं पुस्तकालय के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में पारदर्शिता, गुणवत्ता व समयबद्ध से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
       

इस अवसर पर परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, ग्रामीण् निर्माण विभाग अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी आर्या, वीडीओ खटीमा नवीन चन्द्र उपाध्याय, सहायक अभियन्ता जल निगम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शैक्षिक आधार पर शहीद राजेंद्र सिंह की पत्नी को दी जाएगी नौकरीः सीएम

Spread the love देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सैनिक कॉलोनी, अम्बीवाला, देहरादून में 11वीं गढ़वाल रायफल्स के शहीद हवलदार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने उनके परिवारजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि हवलदार राजेन्द्र सिंह के पार्थिव देह को ढूंढ़ने के […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279