विकासनगर।कांग्रेस ने बेरोजगारों को रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो कार्यक्रम के तहत आज विकासनगर तिलक भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवप्रभात ने प्रदेश व केंद्र सरकार को नकारा बताते हुए पूरी तरह से असफल करार दिया।
अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कहा कि सिर्फ संगठित क्षेत्र की जीडीपी के आंकड़े अभी आये हैं जो देश के लिए पूर्णतया निराशाजनक हैं। असंगठित क्षेत्र के तो आंकड़े आये ही नहीं हैं। असंगठित क्षेत्र तो पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। श्रमिक, प्राइवेट कम्पनी के कर्मचारी, ट्रांसपोर्ट सेक्टर, तमाम छोटे बड़े दुकानदार पूरी तरह से रोजगार के लिए परेशान हो गए हैं परन्तु सरकार का कोई प्रयास लोगो की क्रय क्षमता बढ़ाने पर नहीं है।सरकार सिर्फ चुनिंदा उद्योगपति लोगों की जीडीपी को बढ़ा रही है।ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस जंग लड़ेगी।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि देश की जनता की निगाहें आज कांग्रेस पर हैं।त्रिवेंद्र सरकार की गलत नीतियों से हलकान जनता आज आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की ओर देख रही है। कार्यकर्ता जनहित की आवाज को जोरदार तरीके से उठाते रहें।
राहुलप्रियंकागाँधीसेना के प्रदेशमहासचिव संगठन भास्करचुग ने कहा कि सरकार ने बेरोजगार का नया नाम आत्मनिर्भर रख दिया है। किसी भी सरकार की वास्तविक परख संकटकाल में होती है और यह संकट भी सरकार चलाने वाले अपने अनियोजित फैसलों से लाये हैं। ज़ब सरकार खुद ही लोगों को बेरोजगार होने पर बाध्य कर रही है और उनको आत्मनिर्भर होने को बोल रही है तो आखिर सरकार की जरूरत ही क्या है? सरकार को आज के धरने के माध्यम से सीधा संदेश है कि रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो।
कार्यक्रम में विकास शर्मा, अब्दुल खालिक, आशीष पुंडीर, कुंवर पाल, कितेश जायसवाल, बॉबी नौटियाल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र मित्तल आदि ने भी विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शम्मी प्रकाश ने किया।
धरने में सुबोध वर्मा अनीता वर्मा अशोक जांगड़ा अजीत डोगरा सचिन जोशी महेंद्र मित्तल अफजल बैग रिंकू कनौजिया बलजीत सिंह विपुल जैन रवि राजपूत सदाकत अली जैदी साजिद फरमान फहीम पम्मी देवी सहित अनेकों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…