हरिद्वार,।देवभूमि खबर। मंत्री उत्तरखण्ड शहरी आवास एवं विकास मदन कौशिक ने भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत हरिद्वार नगर के ज्वालापुर क्षेत्र में (जोन-ई1 और ई2) की 665.89 लाख रूपये की पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्णं होने से क्षेत्र की पीने के पानी की समस्या का निदान होगा। योजना ‘‘ई1 और ई2’’ ज्वालापुर पेयजल योजना में प्रस्तावित कार्य राइजिंग मेन की लम्बाई 345.00 मी. वितरण प्रणाली 10.78 किमी0, एक नग 1000 किलो लीटर क्षमता का ओवर हैड टैंक, एक नग ट्यूबवैल के अतिरिक्त जोनिंग हेतु विभिन्न स्थानों पर वाल्वों की स्थापना का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि यदि किसी परिवार के पास अभी तक गैस कनेक्शन नहीं है तो वह अपने राशन कार्ड एवं आधार कार्ड की प्रति अपने निकटतम् गैस एजेंसी संचालक के पास जमा कराकर अपना रजिस्ट्रेशन करायें जिससे उन्हें केन्द्र सरकार की उज्जवला योजना के अंतर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके उपरांत मदन कौशिक ने हरिद्वार नगर के कनखल क्षेत्र (जोन-डी) में भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत 596.80 लाख की पेयजल योजना के सुदृढ़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत राइजिंग मेन की लम्बाई 1.52 किमी एवं वितरण प्रणाली 10.903 किमी होगी। योजना के अंतर्गत निर्मल बाग (प्रेमनगर आश्रम चैक कृष्णानगर मार्केट रोड), सिल्ट इजैक्टर साइट बैंक रोड निर्मल बाग लैंड, इन्दू एनक्लेव (गौतम फार्म के पीछे), ज्ञान लोक काॅलोनी, विष्णु गार्डन काॅलोनी, कृष्णा नगर, भैरव मन्दिर काॅलोनी, मैक्स वैल हास्पिटल वाली गली, ब्रह्म विहार काॅलोनी, उदासीन निर्वाण आश्रम, निकट पंचायती अखाड़ा, दिगम्बर जैन अतिथि भवन, निर्मल संतपुरा, ओमकारा योगाश्रम, रामकृष्ण मिशन, श्री शंकराचार्य आश्रम आदि क्षेत्र में उक्त पेयजल योजना के साथ ही साथ स्थान-स्थान पर पानी बन्द करने तथा चालू करने के लिए गेटवाल्व लगाने का कार्य भी किया जाएगा।
वर्षाकाल में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़े नालों के माध्यम से बंगाली मोड से महानन्द मिशन तक, हरिओम अनेजा के घर (घास मंडी) से राजघाट तक, कनखल वैश्व कुमार सभा से पंत काॅलोनी तक तथा परमधाम आश्रम से लक्सर रोड तक इन चार बडे नालों के सर्वेक्षण कार्य शुरू हो गया है। पेयजल निगम को 10 करोड़ रूपये के कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। कहा कि आने वाले समय में हरिद्वार शहर न केवल देश के अपितु विश्व के आधुनिक शहरों में अपना स्थान बनाएगा। इस अवसर पर नरेश शर्मा, रवि धींगड़ा, नीलम सैनी, रीता चैधरी, योगेन्द्र पाल, निशा पुण्डीर, गुरदासमल अरोड़ा मदन गोपाल, बसन्त चैधरी, नीरज सैनी, नितिन माना, सुनील अग्रवाल गुड्डू, राधेकृष्ण शर्मा, प्रशांत सैनी, परमिन्दर सिंह गिल, शुभम मन्दौला, एकता गुप्ता आदि उपस्थित थे।