देहरादून ।जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में कृषक कल्याण को समर्पित किसान सम्मान निधि योजना, स्ट्रीट वैण्डर्स से सम्बन्धित स्वनिधि योजना तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाईन समाधान पोर्टल की समीक्षा बैठक की गयी।
किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को सम्मान निधि की किश्त का समुचित लाभ देना सुनिश्चित करें तथा विकासखण्डों में सहायक कृषि विकास अधिकारियों को इस कार्य में प्राथमिकता से लगने को निर्देशित करें। उन्होंने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी को इस सम्बन्ध में माॅनिटीरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य की प्रगति बढाने के लिए लगातार माॅनिटिरिंग करते रहें।
स्ट्रीट वैण्डर्स के कल्याण हेतु समर्पित स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के नगर निगम एवं नगर पालिका परिषदों से वैण्डर्स के चिन्हिकरण, उनको वितरित किये गये प्रमाण-पत्र तथा आईडी कार्ड के वितरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए इसमें तेजी से सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन नगर निकायों में स्ट्रीट वैण्डर्स की संख्या बहुत अधिक किन्तु पंजीकरण उसके सापेक्ष कम है उसका कारण जानते हुए उस सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन समाधान पोर्टल की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को गम्भीरता से लें तथा इसके त्वरित समाधान के प्रयास करें। उन्होंने इस सम्बन्ध में नगर मजिस्टेªट को निर्देशित किया कि जिन विभागों की एल1 व एल2 स्तर पर पैण्डेंसी 10 से अधिक है उनकी समाधान की प्रगति की दैनिक रूप से माॅनिटिरिंग करते हुए प्रगति बढायें।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक तहसीलों में जनाधार केन्द्रों को सक्रिय रूप से सुचारू रखने के निर्देश दिये, जिससे लोगों को विभिन्न प्रमाण-पत्र बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो तथा उन्होंने मसूरी क्षेत्र के लिए भी जनाधार केन्द्र खोलने से सम्बन्धित प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बीर सिंह बुदियाल व प्रोटोकाॅल जी.सी गुणवंत, नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान सहित कैम्प कार्यालय में सम्बन्धित विभागों के अधिकारी/कार्मिक उपस्थित थे तथा वीडियो कान्फे्रसिंग के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उपस्थित रहे।
देहरादून।सुदूरवर्ती क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं और मरीजों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल…
देहरादून।राज्यपाल एवं कुलाधिपति, हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून, ले ज गुरमीत सिंह…
देहरादून।मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून, विनोद कुमार ढौंडियाल के द्वारा जारी पत्र के अनुसार, नगर निगम,…
पौड़ी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के कुशल निर्देशन में जमीनी धोखाधड़ी करने वाले…
टिहरी। क्षेत्राधिकारी चंबा, श्री महेश लखेड़ा द्वारा धनोल्टी पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया गया।…
नई टिहरी। नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी…