पौड़ी।जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आबकारी विभाग के तहत आज दूसरे चरण में 5 मदिरा की दुकानों का आनलाईन आवंटन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 42 मदिरा की दूकानों में से 39 मदिरा दुकानों की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है। अवशेष तीन मदिरा दुकानों के लिए अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है उन मदिरा दुकानांे को आबकारी नीति के अनुसार पहले आओ पहले पाओं के आधार पर विज्ञप्ति जारी कर, आबंटन प्रक्रिया पूर्ण कर दी जायेगी। 10 दिन के भीतर जो भी पहले आवेदन करेगा, उसे शासन द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार दुकान आबंटित कर दी जायेगी। जिसके बाद समस्त दुकानों का उठान कार्य पूर्ण हो जायेगा।
कहा कि राजस्व में जनपद पौड़ी गढवाल के लिए आबकारी विभाग के माध्यम सेे मिला 134 करोड़ का लक्ष्य के सापेक्ष 130 करोड़ प्राप्त हो गया है। उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत जिन दुकानों का उठान आबंटन हुआ है, उन मदिरा दुकानो को नियमानुसार संचालित करने हेतु सीसीटीवी कैमरे तथा अन्य आवश्यकता पूर्ण करेंगे। साथ ही उन्होने उपजिलाधिकारी एवं आबकारी अधिकारी को समय समय पर क्षेत्रों में संचालित मदिरा दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में आज दूसरा चरण में 5 दुकाने आबंटित आॅन लाईन प्रकिया के तहत किया गया है। जबकि 3 मार्च को 34 मदिरा दुकानों का आबंटन किया जा चुका है। बताया कि 42 दुकानों में से 39 मदिरा दुकानों का आबंटन किया गया है। तीन दुकानों का आबंटन शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी। उन्होने बताया कि आबंटित दुकानों की सुचारू अवधि 2 वर्ष के लिए रखा गया है। जो कि अप्रैल 2021 से मार्च 2023 तक होगी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी एस एस राणा, जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र लाल, ईडीएम प्रकाश चौहान, आबकारी निरीक्षक प्रमोद मैठाणी, सहित संबंधित कार्मिक, आवेदन कर्ता उपस्थित थे।