पौड़ी।केन्द्र सरकार द्वारा 25 दिसम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों से पीएम किसान निधि के अन्तर्गत 18 हजार करोड़ रूपये को 09 करोड़ किसान भाइयों एवं बहिनों के खाते में हस्तान्तरित किये जायेंगे।
25 दिसम्बर को दोपहर 12ः00 बजे प्रधानमंत्री किसानों को सम्बोधित भी करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विभिन्न टीवी, चैनलों एवं सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर में किया जायेगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आज मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड श्री ओम प्रकाश ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारी के साथ वीडियों कान्फेंस की।
वीडियो कान्फे्रंस के पश्चात् जिलाधिकारी गढ़वाल श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में उक्त कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि मा. प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन को सुनने हेतु जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालय पर बड़ी स्क्रीन का प्रबन्ध करने तथा समस्त न्याय पंचायत मुख्यालय पर स्क्रीन/टेलीविजन लगवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ब्लाॅक स्तर पर नोडल अधिकारी नामित करते हुए ब्लाॅक एवं न्याय पंचायत स्तर के कार्मिकों की ड्यटी लगाने के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल में पर्याप्त मात्रा में मास्क, सेनिटाइजर आदि की व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होंने कार्यक्रम मंे मा. क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकाधिक प्रगतिशील कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन से एक घण्टा पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ हो, जिसमें सरकार द्वारा किसानों के हित में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों जैसे नीम कोटेड यूरिया, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वास्थ्य हेल्थ कार्ड, एम.एस.पी. के दामों में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी, पीएम सिंचाई योजना, किसान रेल, 10 हजार एफपीओ को 01 लाख करोड़ रूपये का निवेश इत्यादि के बारे में विस्तृत चर्चा की जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ. नरेंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम.खान, जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…