पीएम सलाहकार,पर्यटन सचिव एवं पीएम कार्यालय के उप सचिव ने बद्रीनाथ पहुॅच कर प्रस्तावित विकास कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

 चमोली। प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री भाष्कर खुल्बे, पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव श्री मंगेश घिल्ड़ियाल ने वृहस्पतिवार को बद्रीनाथ पहुॅच कर मास्टर प्लान के अन्तर्गत प्रस्तावित विकास कार्यो को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बद्रीश व शेष नेत्र झील, तप्तकुण्ड, ब्राह्म कपाल, नारद कुंड, सुग्रीव शिला, अलकनंदा नदी तटों, साकेत तिरहा, अस्पताल, बस स्टेशन एवं आसपास विभिन्न स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित निर्माण कार्याे को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए समयबद्धता के साथ कार्य पूरे करने पर जोर दिया। आईएनआई डिजाइन के कन्सल्टेंट धर्मेश गंगानी ने मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्याे की विस्तार से जानकारी दी।

प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री भाष्कर खुल्बे ने कहा कि बद्रीनाथ मास्टर प्लान प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत बद्रीनाथ धाम को एक छोटी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की परिकल्पना है ताकि भविष्य में यहां आने वाले यात्रियों को बद्रीनाथ धाम एवं मंदिर के दिव्य और भव्य स्वरूप की अनुभूति हो सके। कहा कि भविष्य में तीर्थयात्रियों की सुविधाओं और धाम की आधुनिक व्यवस्थाओं का समायोजन कर सुनियोजित ढंग से कार्य किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा इसमें बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों के सामूहिक सहयोग से बहुत जल्द ही बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के कार्य शुरू होंगे और तय समय पर प्रस्तावित कार्यो को पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान श्री भाष्कर खुल्बे, पर्यटन सचिव श्री दिलीप जावलकर एवं उप सचिव श्री मंगेश घिल्ड़ियाल ने भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर पूरे देश की सुख समृद्वि और खुशहाली की कामना भी की। 

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रस्तावित कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। बताया कि पहले चरण के तहत रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, वनवे लूप रोड निर्माण, शेष नेत्र व बद्रीश झील का सौन्दर्यीकरण, अस्पताल का विस्तारीकरण तथा बहुउद्देश्यीय/आगन्तुक भवन का निर्माण कार्य शुरू किए जा रहे है। जबकि दूसरे चरण में बद्रीनाथ मुख्य मंदिर के आसपास साइड डेवलपमेंट तथा तीसरे चरण मे झील से मंदिर तक आस्था पथ एवं अन्य कार्य किए जाने है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम रवीन्द्र सिंह ज्यांठा, आईएनआई के कन्सल्टेंट धर्मेश गंगानी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय, ईओ सुनील पुरोहित सहित लोनिवि एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

देवभूमि खबर

Recent Posts

धामों के कपाट खुलने के दिन हेलीकाप्टर से की जाएगी पुष्प वर्षा  : मुख्यमंत्री

देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखण्ड सदन नई दिल्ली से वर्चुअल रूप…

5 hours ago

उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि एवं तहसीलदार सदर मौ शादाब के नेतृत्व में चलाया गया वसूली अभियान

देहरादून । उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बकायेदारों से राजस्व वसूली के निर्देश के तहत…

21 hours ago

पुलिस उप महानिरीक्षक जी0आर0पी0 ने राजकीय रेलवे पुलिस को अतिरिक्त सर्तकता बरतने के दिये निर्देश

देहरादून। सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक जी0आर0पी0 ने सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा के…

22 hours ago

कोतवाली श्री बद्रीनाथ का आज किया गया विधिवत शुभारम्भ

चमोली।भगवान श्री बद्रीनाथ के कपाट 12 मई को खुल रहें है जिसके लिए चमोली पुलिस…

23 hours ago

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने युवा राज्य आंदोलनकारी संतोष सेमवाल के निधन पर दी श्रद्धांजलि

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच नेअपने युवा राज्य आंदोलनकारी साथी श्री संतोष सेमवाल (53) के…

23 hours ago

चमोली में तीर्थाटन के साथ बढ़ने लगा रिवर राफ्टिंग का रोमांच

चमोली जिले में अलकनंदा नदी की लहरों पर साहसिक खेलों के शौकीन पर्यटक रिवर राफ्टिंग…

1 day ago