पौड़ी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समस्त जिलाधिकारी एवं एसएसपी के साथ कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्योहरों के समय में और सजग रहने की आवश्यकता है। त्योहारों के समय भीड़ तेजी से बढ़ेगी, इसके लिए मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग एवं विभिन्न माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाए।
जनपद से वीडिया कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष भटगांई एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री भटगांई ने बताया कि आईईसी एक्टीविटी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में वाॅल पेटिंग, पोस्टर, पम्पलेट आदि के माध्यम से जन-जागरूकता लाई जा रही है। वहीं जनपद में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के बारे में भी जन-जागरूकता लाने हेतु जानकारी दी जा रही है। बताया कि अभियान के तहत इस सप्ताह लगभग 23 हजार 500 मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया। वहीं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से मास्क बनाकर वितरण करने के अभियान भी चलाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी वृहद् स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सैम्पिलिंग के कार्य में भी तेजी लाई गई है। जनपद के समस्त कार्यालयों में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। साथ ही व्यापारियों के साथ नो मास्क नो एन्ट्री के अभियान भी चलाये जा रहे है।
इस अवसर पर जनपद से अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के.बरनवाल, सीएमओ डाॅ. ए.के.तोमर, एसीएमओ डाॅ. जी.एस. तालियान, डाॅ. आशीष गुसांई, डीपीआरओ एम.एम. खान, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
देहरादून।सेलाकुई क्षेत्र में 11 वर्षीय बालक अरमान की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया…
देहरादून।उत्तराखंड निकाय चुनावों में इस बार राजनीतिक पार्टियों से ऊपर उठकर योग्य और कर्मठ निर्दलीय…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को आरक्षण प्रदान करने हेतु आय…
रूद्रप्रयाग।देवरियाताल-चोपता ट्रैक पर जंगल में भटककर घायल हुए तीन यात्रियों को संयुक्त टीम ने साहसिक…
हरिद्वार।थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इक्कड कलां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के…
देहरादून।उत्तराखंड सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने उत्तराखंड यूसीसी पोर्टल के लिए एक…