बंद के दौरान राजपुर पुलिस ने की जरूरतमंदों की मदद

Spread the love

देहरादून।राजपुर पुलिस ने क्षेत्र की जनता को सहूलियत देते हुए पुलिस सहयोग के लिए जागरूक किया ।थानाध्यक्ष राजपुर अशोक राठौर ने बताया कि जागरूक जनता ने राजपुर पुलिस को आवश्यक सेवा के लिए कॉल किया ।उन्होंने बताया कि रमेश सिंह नि0 व्योम प्रस्थ जी0एम0एस0 रॉड देहरादून द्वारा बताया कि वह 85 वर्ष के बुजुर्ग है, और वर्तमान में अकेले रहते हैं, भारत बंद होने के कारण कही जाने में असमर्थ है, और उनका इलाज max हॉस्पिटल से चल रहा है, एक दवाई की बहुत जरूरत है, इस पर मैक्स हॉस्पिटल से संपर्क कर पुलिस द्वारा तुरंत दवाइया भिजवाई । अरुण सिंह नि0 किशनपुर द्वारा बताया कि उसका गैस सिलिंडर खत्म हो गया है और पूरा परिवार ने खाना नही खाया है, इस पर गैस एजेंसी कैनाल रोड से पुलिस द्वारा उनको गैस डिलीवरी दी गयी।एक व्यक्ति को सहस्रधारा में हार्ट अटैक पड़ा है, 108 को कॉल करने के बाद भी काफी देर से एम्बुलेंस नही पहुची है, इस पर राजपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए एक गाड़ी के माध्यम से मैक्स हॉस्पिटल एडमिट कराया गया, अब उसकी तबियत ठीक है।सहस्रधारा एक व्यक्ति द्वारा फ़ोन के माध्यम से बताया कि करीब 600 मजदूर करीब 200 परिवार जो नदी में पत्थर तोड़ने में काम कर रहे थे, काम बंद होने के कारण राशन नही खरीद पा रहे है, इस पर राजपुर पुलिस द्वारा सहस्रधारा स्थित आश्रम से बात की गई तो उन्होंने इन लोगो के खाने की व्यवस्था हेतु आगे बढ़कर प्रस्ताव रखा जिसपर इन सबके खाने की व्यवस्था हेतु थाना क्षेत्र के प्रेरणा जनरल स्टोर से मांग के अनुसार पुलिस द्वारा राशन उपलब्ध कराया गया। और सभी का खाना आश्रम में तैयार करवाकर वायरस ट्रांसमिशन को देखते हुए, पैकेट्स के माध्यम से सभी को अलग अलग वितरित कराया गया अगले 20 दिन के लिए परिवार बार राशन के पैकेट्स तैयार करवाकर भी वितरित किये गए। मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किये गए, तथा इनको माइक के माध्यम से वायरस को फैलने से रोकने के लिए संभावित उपाय भी विस्तृत रूप से बताए गए। उन्होंने बताया कि राजपुर पुलिस हर सेवा के लिए तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राहत पैकेज चुनौतीपूर्ण समय में जिम्‍मेदार :प्रधान

Spread the love नई दिल्ली।पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्‍द्रीय वित्त मंत्री द्वारा आज घोषित राहत पैकेज को अभूतपूर्व बताया और इसे चुनौतीपूर्ण समय में जिम्‍मेदार शासन प्रणाली का एक उदाहरण कहा। प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद देते हुए, श्री प्रधान ने एक […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279