बच्चों की खुशियां कार्यक्रम में बच्चों ने की जमकर मस्ती

Spread the love

देहरादून।देवभूमिबखबर। राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय देहरा 55 राजपुर रोड में आयोजित कार्यक्रम बच्चों की खुशियां में आज बच्चों ने जमकर मस्ती की। कार्यक्रम के दौरान तुनवाला निवासी 15 वर्षीय समृद्धि पुरोहित ने 15 पौण्ड का केक बच्चों के साथ काटकर अपना जन्मदिन मनाया।
मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महापौर सुनील उनियाल गामा ने आयोजकों के इस प्रयास को खुले मन से सराहा। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का लगातार आयोजन होते रहना चाहिए। उन्होंने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद स्कूल के लिए नगर निगम की भूमि सहस्त्रधारा रोड पर आवंटित करने का भी आश्वासन दिया। जिसकी वह आचार संहिता लगी होने के कारण घोषणा नहीं कर पाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी संजीत बंसल ने की। संजीत बंसल ने क्लासरूम के लिए विद्यालय को दो पंखे भी दान किये। कार्यक्रम में बच्चों ने जहां मशहूर जादूगर पीके शाकाल के जादू से मनोरंजन किया। वहीं बच्चों ने रसमलाई, गुलाब जामुन, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट चाट, एप्पी, फ्राइड राइस, फ्रूटी, चाऊमीन, चॉकलेट, बुढ़िया के बाल, पॉपकॉर्न, के साथ लजीज भोजन का भी आनंद लिया। उसके बाद बच्चे परेड ग्राउंड स्थित मेले में घूमने के लिए गए जहां पर उन्होंने झूला, वाटर बोट, टॉय ट्रेन, मिक्की माउस, आदि में खूब मस्ती की। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ समाजसेवी उमेश रस्तोगी, लोकेश जैन, अशोक जैन, अंशू सक्सेना, रामसूरत यादव, हाजी इकबाल हुसैन, जितेंद्र तनेजा, विनोद पवार, अनु जैन, वरिष्ठ समाजसेवी विकास कुमार, रामेश्वर हवेलिया, रायपुर विधायक प्रतिनिधि संजीत बंसल, डांडा खुदानेवाला के पूर्व प्रधान मनुज गोदियाल, अंशु सक्सेना, राजेश रावत, राजेंद्र सिंह नेगी, वरिष्ठ समाजसेविका हेमा पुरोहित, स्कूल के प्रबंधक हुकम चंद उनियाल, संगीता चैहान, एसपी दुबे, मौहम्मद शाहनजर, एमएस मलिक, आदि का भी विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जवान यात्रियों की हरंसभव मदद करें : मंगेश 

Spread the loveरुद्रप्रयाग।देवभूमि खबर। नौ मई से शुरू हो रही भगवान केदारनाथ की यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। यात्रा के मध्येनजर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल एवं पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस लाइन रतूड़ा में पुलिस जवानों को ब्रीफ […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279