लक्सर। लंबे इंतजार के बाद सरकार ने अलग-अलग राज्यों के प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है। शनिवार को लक्सर से भी 181 प्रवासी मजदूरों को बसों के माध्यम से यूपी के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया। इन सभी लोगों को पहले लक्सर से भगवानपुर तक बस के माध्यम से भेजा जाएगा। भगवानपुर से क्रमानुसार सबको उनके घर तक भेजने की व्यवस्था की गई है।
बता दें 22 मार्च के बाद सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। इस दौरान पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में काम करने वाले मजदूर, छात्र, यात्री अपने-अपने घरों का रुख करने लगे थे। प्रशासन द्वारा इनको लक्सर में ही रोक दिया गया था. इस दौरान प्रशासन द्वारा इनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई. इनके मनोरंजन का ख्याल रखते हुए खेलकूद का सामान और टीवी की व्यवस्था भी की गई. ये सभी लोग 34 दिनों तक अलग-अलग राहत शिविरों में रहे.इस दौरान घर जाने की खुशी में राहत शिविर में रह रहे लोगों ने जमकर डांस किया और खुशी मनाई. राहत शिविर में रहे। लोगों ने कहा कि घर वापसी पर हमें बहुत खुशी है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमारे रहने और खाने की बहुत अच्छी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई। एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि शासन द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है. पहले चरण में उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को ही भेजा जा रहा है। इन लोगों को उत्तराखंड के बॉर्डर तक पहुंचाया जाएगा। बॉर्डर से यूपी की दूसरी बसों द्वारा इनके गंतव्य तक इनको पहुंचाया जाएगा. इन लोगों के रास्ते में खाने पीने की व्यवस्था भी कर दी गई है।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…