बागेश्वर, कुंवारी गांव की रहने वाली लक्ष्मी दानू ने अपने नृत्य से सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

Spread the love

देहरादून।।जिला बागेश्वर, कुंवारी गांव की रहने वाली लक्ष्मी दानू आजकल सोशल मीडिया में अपनी लोकनृत्य कला से धमाल मचा रही है ।लोग उनके अलग अलग नृत्य को काफी पसंद कर रहे हैं।

रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष के संस्थापक प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि लक्ष्मी दानू गरीब व साधारण परिवार से है। लक्ष्मी दानू के पति दिल्ली रेस्टोरेंट बार में काम करते हैं लक्ष्मी दानू 25 साल की है लक्ष्मी दानू के दो बच्चे हैं लक्ष्मी दानू अपने बच्चों व अपने कारोबार के साथ साथ लोकनृत्य कला के प्रति विशेष रूचि रखती है।

https://youtube.com/shorts/u8ZIc3yQ7W

उन्होंने बताया कि श्रीमती दानू कुमाऊं, गढ़वाल ,व जौनसारी के लोकगीतों में अपने नये अंदाज व नये नये तरीके से अलग अलग प्रकार के लोकनृत्य करती रहती है। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी दानू की तरह उत्तराखंड राज्य में बहुत से नई पीढ़ी के लोक कलाकार है जिनको लक्ष्मी दानू की तरह उत्तराखंड सांस्कृतिक लोक मंच में अपनी लोक कला व लोकनृत्य करने के लिए नहीं बुलाया जाता है उनके लिए सोशल मीडिया एक अच्छा मंच है।।उन्होंने बताया कि लक्ष्मी दानू ने बिना प्रशिक्षण के बाद भी लंबे समय से सोशल मीडिया अपनी लोकनृत्य कला की एक अलग ही छाप छोड़ी है।।

https://youtube.com/shorts/7YEPV67VpW

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश वैध के नेतृत्व मे सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त को एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

Spread the love देहरादून।  राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष नरेश वैध व नगर अध्यक्ष सोनू खैरवाल के नेतृत्व मे सफाई कर्मचारियों ने नगर आयुक्त मनुज गोयल को एक सूत्रीय ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में नगर आयोग को अवगत कराया गया कि सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के हर […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279